'माइंडसेट कुछ नहीं होता, मुझे तो बल्लेबाजी से भी ज्यादा इसमें मजा आता है', राजस्थान को हराने का बाद रिंकू सिंह ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगे कमेंटेटर्स

रिंकू सिंह ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की फील्डिंग की. ऐसे में रिंकू ने कहा कि मुझे बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग में मजा आता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते रिंकू सिंह

Highlights:

रिंकू सिंह ने बड़ा बयान दिया है

रिंकू ने कहा कि बैटिंग से ज्यादा मजा मुझे फील्डिंग में आया

आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कमाल का रहा. ये मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला केकेआर के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया जहां रहाणे की टीम ने 1 रन से रोमांचक मुकाबले पर कब्जा कर लिया. इस दौरान टीम के स्टार बैटर रिंकू सिंह ने कमाल की फील्डिंग की. 

रियान पराग ही नहीं इन बल्लेबाजों ने भी आईपीएल में एक ओवर में लगाए हैं लगातार पांच छक्के, भारतीयों का दबदबा

बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग पसंद है: रिंकू

मैच के बाद रिंकू से उनकी फील्डिंग को लेकर सवाल पूछे गए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा स्कोर बनाया था. ऐसे में फील्डिंग में रिंकू सिंह ने धांसू फील्डिंग की और कई बार उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम रन रोके. इसका नतीजा ये रहा कि केकेआर ने अंत में 1 रन से मुकाबला जीत लिया. 

बल्लेबाजी में रिंकू ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन ठोके. अपनी पारी में रिंकू ने दो छक्के और एक चौका लगाया. रिंकू से जब उनकी फील्डिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब पावरप्ले खत्म हो जाता है तो वो अक्सर आउटफील्ड में फील्डिंग करते हैं. 

लेफ्ट हैंडेड बैटर ने आगे कहा कि, इसके लिए कोई सेट माइंडसेट नहीं चाहिए होती है. लेकिन उन्हें बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग में मजा आता है. इसलिए उन्हें दौड़ना और कैच लेना पसंद है. रिंकू ने कहा कि, ये बेहद जरूरी था. हर किसी को पता है कि आउटफील्ड कितनी तेज है. 

बता दें कि इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में बनी हुई है. टीम ने 11 मैचों में 5 जीत हासिल कर ली है. टीम पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम के कुल 11 पाइंट्स और +0.249 नेट रन रेट है. टीम अगर यहां हारती तो टीम का खेल खराब हो सकता था. टीम के पास तीन मैच और हैं और अगला मैच उन्हें 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share