27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत वाले ऋषभ पंत IPL 2025 में हुए फ्लॉप तो उनके साथी खिलाड़ी ने कही बड़ी बात, बोले- वह ऐसे पहले व्‍यक्ति होंगे, जिसने...

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. मेगा ऑक्‍शन में पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा था.

लखनऊ की टीम प्‍लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई.

पंत इस सीजन में 12 मैचों में 135 रन ही बना पाए.

ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये की मोटी कीमत के बावजूद आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को प्‍लेऑफ्स में भी नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद लखनऊ  के स्‍टार खिलाड़ी ने पंत को लेकर बड़ी बात कही है. मिचेल मार्श ने  लखनऊ के आईपीएल से बाहर होने के बाद कहा कि पंत यह स्वीकार करने वाले ऐसे पहले व्यक्ति होंगे कि इस टी20 लीग में उनका सत्र अच्छा नहीं रहा. 

निकोलस पूरन ने अब्दुल समद के बोल्ड होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मचाई तोड़फोड़, LSG के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के गुस्‍से का Video वायरल

लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बीते दिन छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ टीम टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि उसके दो और मैच बचे हैं. कप्तान पंत ने 12 मैच में 135 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम है. 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्‍यू करने के बाद से यह उनका सबसे खराब आईपीएल सीरीज रहा है. अब तक पांच अर्धशतक से 443 रन बनाने वाले मार्श ने मीडिया से बातचीत में पंत को लेकर कहा- 

वह यह कहने वाले पहले व्यक्ति होंगे कि उनका सीजन वैसा नहीं रहा, जैसा उन्हें पसंद होता, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि कभी-कभी क्रिकेट इसी तरह चलता है.

मार्श ने उम्मीद जताई कि पंत लखनऊ के आखिरी दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि ये महज औपचारिकता के मुकाबले होंगे. उन्होंने कहा- 

हम जानते हैं कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, बेहद कुशल और बेहद प्रतिभाशाली है इसलिए वह वापसी करेगा. 

सीजन के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछे जाने पर मार्श ने कहा कि 14वें लीग मैच के खत्म होने के बाद सभी के प्रदर्शन की जांच की जा सकती है. मार्श ने कहा- 

मुझे लगता है कि शायद इस सीजन के बाद खुद चिंतन का समय आएगा. मेरा ध्यान बस अपनी टीम और अपनी फ्रेंचाइज के लिए अगले दो मैच जीतने में योगदान देने की कोशिश करने पर है. जैसा कि मैंने कहा कि आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें जीत का अंतर बहुत कम होता है.

उन्होंने कहा- 

हमने पूरे सीजन में कुछ करीबी मैच गंवाए है, जो अब हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन हां अब यह सब इस बारे में है कि हम जितना संभव हो सके, इस सीजन को मजबूती से खत्म करें. 


श्रेयस अय्यर क्‍या दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलेंगे अगला मैच? पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान की चोट पर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share