मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ का फटका! IPL 2026 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से हो सकते हैं बाहर

आईपीएल 2026 सीजन से पहले मिचेल स्टार्क को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है और दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनको रिलीज कर सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mitchell Starc.

सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया का सामना होगा ऑस्ट्रेलिया से. (Photo, Getty)

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स से हो सकते हैं बाहर

दिल्ली ने 11.75 करोड़ की रकम से स्टार्क को खरीद था

आईपीएल 2026 सीजन से पहले उसके ऑक्शन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन जहां दिसंबर माह में होगा. वहीं बोर्ड ने अब सभी 10 फ्रेंचाइज को अपनी-अपनी टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दे दिया है. इसके लिए अंतिम तारीख 15 नवंबर रखी गई है. ऐसे में रिपोर्ट सामने आई कि पिछले सीजन 11.75 करोड़ की रकम से मिचेल स्टार्क को शामिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स अब उनको रिलीज कर सकती है.

मिचेल स्टार्क को हटाने से दिल्ली को क्या फायदा ?

क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम ने पिछले सीजन अक्षर पटेल को नया कप्तान चुना था. जबकि मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था. लेकिन स्टार्क बीते सीजन अपनी रकम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने 11 मैचों मे 14 विकेट ही चटकाए. जबकि आईपीएल करियर में स्टार्क के नाम 52 मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं. इस तरह दिल्ली की टीम अब स्टार्क को रिलीज करके अपने पर्स की रकम को ऑक्शन के लिए बढ़ाना चाहेगी.

आईपीएल 2026 का कब होगा ऑक्शन ?

आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को हो सकता है. इस नीलामी का आयोजन भारत मे होगया आया नहीं इसको लेकर अभी अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन तारीख जरूर फैंस के सामने आ गयी है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आईपीएल 2025 स्क्वॉड

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दुशमंथा चमीरा, विपराज निगम, करुण नायर, माधव तिवारी, दर्शन नालकांडे, अजय मंडल, मानवंत कुमार और त्रिपुराना विजय.

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत दिल्ली के लिए रणजी मैच से वापसी करेंगे या नहीं? सेक्रेटरी ने दी अपडेट

23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल का कमाल, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड में जुड़ा नाम

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share