'हमें वैन में बैठाया, वहां पागलपन था…', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कैसे पंजाब-दिल्ली के प्लेयर्स को धर्मशाला से निकाला

धर्मशाला में पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच को भारत-पाकिस्‍तान तनाव के चलते बीच में ही रोक‍ दिया गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पत्‍नी एलिसा हीली के साथ मिचेल स्‍टार्क

Highlights:

पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच को बीच में भी रोक दिया गया था.

धर्मशाला स्‍टेडियम की तुरंत लाइट बंद कर दी गई थी.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. पिछले हफ्ते धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को भी बीच में रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद दोनों टीमों के प्‍लेयर्स को वहां से  निकाला गया. मिचेल स्‍टार्क  की पत्‍नी एलिसा हीली ने धर्मशलाा में ब्‍लैकआउट और उस वक्‍त के माहौल को लेकर अब खुलकर बात की. उन्‍होंने बताया कि अचानक ब्‍लैकआउट के कारण खिलाड़ी कितने तनाव में आ गए थे.

विराट कोहली के सेलेक्‍शन पर क्‍यों मचा था बवाल? भारतीय दिग्‍गज को पहली बार टीम इंडिया में चुनने वाले सेलेक्‍टर का खुलासा

8 मई को धर्मशाला से लगभग 90 किलोमीटर दूर पठानकोट में हुए हमले के कारण 11वें ओवर में स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी गई थी और फिर मैच को रद्द कर दिया गया था. अगली सुबह लीग को ही स्थगित कर दिया गया. सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद यह घोषणा की गई कि आईपीएल आने वाले शनिवार को फिर से शुरू होगा.  उस रात को लेकर बात करते हुए हीली ने कहा कि यह एक ‘अवास्तविक अनुभव’ था और ‘यह पागलपन जैसा था.  हीली ने विलो टॉक पॉडकास्ट को बताया-

यह एक अवास्तविक अनुभव था.अचानक कुछ लाइट टावर बंद हो गए और हम बस ऊपर बैठे इंतजार कर रहे थे... हम परिवार और अतिरिक्त सपोर्ट स्‍टाफ का एक बड़ा ग्रुप था  और अगले ही मिनट वह आदमी आया, जिसने हमें बस में बिठाया और उसका चेहरा सफेद हो गया था. 

वह ऐसा था, 'हमें अभी जाना चाहिए'. फिर (एक और) आदमी बाहर आया और उसका चेहरा सफेद था और उसने बच्चों में से एक को पकड़ा और कहा, हमें अभी जाना चाहिए. हम ऐसे थे कि क्या हो रहा है? हमें कुछ नहीं बताया गया. हमें कुछ पता नहीं था. अगले ही मिनट हमें एक होल्डिंग पेन की तरह वाले कमरे में ले जाया गया.  सभी वहां थे. फाफ ( फाफ डु प्लेसिस) ने जूते भी नहीं पहने थे. हम सभी वहां बस इंतजार कर रहे थे और टेंशन में थे. 

मैंने मिच से पूछा कि क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर दूर शहर में कुछ मिसाइलों से हमला हुआ था, इसलिए इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था. इसलिए लाइटें बंद थीं, क्योंकि उस समय धर्मशाला स्टेडियम एक प्रकाश स्तंभ की तरह था. 

हीली ने आगे बताया-

अचानक हमें वैन में भर दिया गया और हम होटल वापस चले गए. वहां पागलपन था.

दोनों टीमों के प्‍लेयर्स और सपोर्ट स्‍टाफ को ट्रेन से धर्मशला से दिल्‍ली ला गया था. हीली ने बताया कि जब खिलाड़ी लंच कर रहे थे तो टीम होटल के पास पटाखे फूटने पर कैसे टेंशन बढ़ गई थी. हीली ने कहा कि वह आतिशबाजी को ऊपर जाते हुए देख सकती थी और उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि वह एक खूबसूरत शादी होगी, मगर वह सही समय नहीं था. उस समय टेंशन और डर दोनों था. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अभी भी लगता है कि वह ठीक ही होते, क्‍योंक वह फायरिंग लाइन में नहीं थे.

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का ऐलान, पैट कमिंस-कैमरन ग्रीन की हुई वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share