भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके तहत मिसाइल और ड्रोन्स के जरिए हमला किया गया. अब सामने आया है कि भारत की तरफ से जब हमला बोला गया था तब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली का परिवार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में था. वह मिसाइल हमले वाली जगह से ज्यादा दूर नहीं था. पाकिस्तान मूल के मोईन ने कहा कि उनके परिवार ने इसके बाद पहली फ्लाइट ली और इंग्लैंड चला गया. उस समय वह और उनकी पत्नी-बच्चे भारत में थे. वह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. अब निजी वजहों से वह इस लीग से हट गए.
ADVERTISEMENT
मोईन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई घटना के बारे Beard Before Wicket पॉडकास्ट में कहा, 'मेरे माता-पिता उस समय पाकिस्तान वाले कश्मीर में थे. जहां मिसाइल से हमला हुआ वहां से वे महज एक घंटे दूर थे. वहां पागलपन था और फिर वे लोग उस दिन जो इकलौती फ्लाइट उपलब्ध थी उससे निकल गए. मुझे खुशी हुई कि वे निकल गए लेकिन यह तो पागलपन था.'
मोईन ने उस दौरान भारत में रहने के बारे में कहा,
यह पागलपन था, निश्चित रूप से कश्मीर में हमला हुआ और इसके बाद सब कुछ शुरू हुआ. इसके बाद अचानक से सब कुछ बदल गया और हम सब इसके बीच हो गए. ऐसा लगा कि हम लोग युद्ध के बीच में हैं लेकिन हमने कुछ सुना नहीं. एकदम से ही आप देश से बाहर जाने के बारे में सोचने लगते हैं और यह तय करते हैं कि परिवार सुरक्षित रहें. घर पर लोग आपके लिए चिंता करते हैं.
मोईन अली आईपीएल से पहले ही होने वाले थे बाहर
मोईन ने कहा कि जब आईपीएल रुका उससे पहले ही वे बीमारी की वजह से इस टूर्नामेंट से हटने जा रहे थे. उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आईपीएल खेल रहे हैं या पीएसएल. सबसे जरूरी है सुरक्षित रहना. मुझे लगता है कि दुनिया में आप कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है. लेकिन अपने परिवार और बच्चों को जितना हो सके उतना बचाने की कोशिश करते हैं. ईमानदारी से कहूं तो उनके कैंसिल करने से पहले ही मैं बाहर होने वाला था. मैं ठीक नहीं था. मैं उस समय बीमार था. मुझे लगता है कि शायद वायरल था. मेरी हालत बहुत-बहुत खराब थी और मैं बाहर होने वाला था. मैं बस यह तय कर रहा था कि घर जाने जैसी हालत रहे.'
ADVERTISEMENT