IPL 2025: मोहम्मद शमी ने यह क्या कर दिया! भारतीय बॉलर्स में हुआ सबसे बुरा हाल

हम्मद शमी के नाम पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में एक बहुत ही घटिया रिकॉर्ड हो गया. उन्होंने पंजाब के बल्लेबाजों के सामने चार ओवर में 75 रन लुटाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मोहम्मद शमी

Highlights:

जोफ्रा आर्चर के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा बॉलिंग स्पैल है.

मोहम्मद शमी आईपीएल में सबसे महंगी बॉलिंग करने वाले भारतीय बन गए.

मोहम्मद शमी की गेंदों पर पंजाब के बल्लेबाजों ने 6 चौके व 7 छक्के लगाए.

मोहम्मद शमी के नाम पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में एक बहुत ही घटिया रिकॉर्ड हो गया. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा बॉलिंग स्पैल फेंका. रिकॉर्ड इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर के नाम है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में चार ओवर में 76 रन लुटाए थे. हैदराबाद की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी के चार ओवर में 75 रन गए. पंजाब के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर खूब मौज काटी और छह चौके व सात छक्के लगाए. मोहम्मद शमी इस तरह की बॉलिंग के चलते आईपीएल में सबसे महंगी बॉलिंग करने वाले भारतीय बन गए. 

शमी ने पंजाब के खिलाफ पहला ओवर फेंका और इसमें 14 रन गए. प्रभसिमरन सिंह ने इस ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. उनके दूसरे ओवर से 23 रन गए. इसमें प्रियांश आर्य ने पहली तीन गेंद पर छह, छह और चौका लगाया. फिर प्रभसिमरन ने ओवर का अंत छक्के साथ किया. दो ओवर में 37 रन देने के बाद शमी पंजाब की पारी का 13वां ओवर फेंकने आए. इसमें दो चौके गए और कुल 11 रन बने. इससे तीन ओवर से 48 रन गए.

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इसके बाद शमी को पारी का आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा दिया. इसमें उन्होंने पहली दो गेंद पर तीन ही रन दिए. मगर मार्कस स्टोइनिस ने अगली चार पर चार छक्के ठोककर ओवर से 27 रन बटोर लिए.

IPL इतिहास के सबसे महंगे बॉलिंग स्पैल

 

खिलाड़ी खिलाफ ओवर रन सीजन
जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) सनराइजर्स हैदराबाद 4 76 2025
मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद) पंजाब किंग्स 4 75 2025
मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस) दिल्ली कैपिटल्स 4 73 2024
बासिल थंपी (सनराइजर्स हैदराबाद) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 70 2018
यश दयाल (गुजरात टाइटंस) कोलकाता नाइट राइडर्स 4 69 2023

पंजाब किंग्स की धमाकेदार बैटिंग

 

इससे पंजाब ने पारी का अंत छह विकेट पर 245 रन के साथ किया. स्टोइनिस 11 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 82, प्रियांश आर्य ने 36 और प्रभसिमरन सिंह ने 42 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 42 रन पर चार विकेट लिए. इशान मलिंगा को दो कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share