धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने से भड़क उठे अंपायर और इरफ़ान पठान, कहा - स्वार्थी हैं और क्या फायदा...

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में आरसीबी के सामने 50 रन से हार मिली और धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने से उनके ऊपर इरफ़ान पठान बरस गए.

Profile

SportsTak

Chennai Super Kings' MS Dhoni (R) plays a shot

आरसीबी के सामने मैच के दौरान धोनी

Highlights:

चेन्नई को आरसीबी के सामने 50 रन से मिली हार

महेंद्र सिंह धोनी पर बरसे इरफान पठान

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में आरसीबी के सामने बुरी तरह 50 रन से हार का सामान करना पड़ा. इस मैच में चेन्नई के 80 रन पर जब छह विकेट गिरे तो सभी को महेंद्र सिंह धोनी के आने की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने अश्विन को ऊपर भेजा और जब मैच पूरी तरह हाथ से बाहर निकला गया तो धोनी नंबर-9 पर बैटिंग करने आए. धोनी के इसी फैसले पर आईसीसी के अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ और इरफ़ान पठान भड़क उठे और दोनों ने उनके इस फैसले पर निशाना साधा. 

धोनी के नंबर-9 पर आने से भड़के इरफ़ान पठान 

चेन्नई का पारी के 16वें ओवर में 99 रन पर अश्विन के रूप में छठा विकेट गिरा. इसके बाद मैच जब हाथ से पूरी तरह बाहर जा चुका था तब धोनी बैटिंग करने आए. उन्होंने हारे हुए मैच के अंतिम ओवर में दो छक्के लगाए. लेकिन जीत उनकी टीम से काफी दूर जा चुकी थी. इस तरह धोनी के नंबर-9 पर आने से इरफ़ान पठान ने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं कभी भी धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के पक्ष में नहीं था. ये उनकी टीम के लिए सही नही है. 

अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने बताया 'स्वार्थी'


वहीं आईसीसी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने अपने एक्स हैंडल पर धोनी को लेकर लिखा कि स्वार्थी, शिवम दुबे के आउट होने के बाद जब टीम को उनकी जरूरत थी, तब एमएस धोनी का नहीं आना और निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हारे मैच में कुछ छक्के मारना किस काम का? 

चेन्नई को मिली 50 रन से हार 


वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी और उसे 50 रन से हार का सामान करना पड़ा. जबकि धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने से उनको सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को खलील अहमद ने दिखाई आखें और जमकर घूरा, फैंस ने CSK गेंदबाज का उड़ाया मजाक, कहा - क्यों जलील होना चाहते हो ?

बड़ी खबर : IPL 2025 में KKR vs LSG मैच में बड़ा बदलाव, अब छह अप्रैल की बजाए इस दिन होगा मुकाबला, BCCI ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share