आईपीएल 2025 सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को मजबूरन एक बड़ा कदम उठाना पड़ा. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ जब चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए तो उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को फ्रेंचाइज ने फिर से कप्तान घोषित कर दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे और उन्होंने जडेजा का नाम लेकर गायकवाड़ पर निशाना साधा और जमकर सीएसके को ट्रोल किया.
ADVERTISEMENT
2022 में क्या हुआ था ?
दरअसल, धोनी ने सबसे पहली बार सीएसके के कप्तानी साल 2022 में छोड़ दी थी. उसके बाद जडेजा कप्तान बने तो चेन्नई को लगातार हार मिली. तभी जडेजा बीच सीजन में चोटिल हो गए और धोनी ने कमान संभाली. लेकिन सीएसके कुछ ख़ास नहीं कर सकी और सबसे अंतिम दसवें पायदान पर रही थी.
धोनी के कप्तान बनने पर भड़के फैंस
अब साल 2025 सीजन में गायकवाड़ की कप्तानी में जब चेन्नई की टीम पांच में से चार मैच हार चुकी है तो उनके कप्तान गायकवाड़ इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. जिसके बाद धोनी फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे. अब धोनी के तीसरी बार चेन्नई का कप्तान बनने पर फैंस भड़क उठे और उन्होंने जडेजा के बाद गायकवाड़ को बलि का बकरा बना दिया.
नौवें पायदान पर चल रही है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन उनके लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. चेन्नई की टीम अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि उसे चार मैचों में हार मिली है. धोनी अब 11 अप्रैल को केकेआर के सामने होने वाले मुकाबले में चेन्नई की तीसरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
महेंद्र सिंह धोनी के CSK का कप्तान बनते ही अंबाती रायुडू का विस्फोटक बयान, कहा - अब अगर वो...
ADVERTISEMENT