एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का IPL 2025 से बाहर होने के बाद बड़ा फैसला, सीजन के बीच भारत के सबसे तेज टी20 शतकवीर को बुलाया

एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. इस टूर्नामेंट में अब उसे अपना सम्‍मान बचाने के लिए चार मैच और खेलने होंगे और इस बीच फ्रेंचाइज ने बड़ा फैसला लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एमएस धोनी

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है.

चेन्‍नई पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 से बाहर हो  गई है. इस टूर्नामेंट में अब उसे अपना सम्‍मान बचाने के लिए चार मैच और खेलने होंगे और इस बीच फ्रेंचाइज ने बड़ा फैसला लिया है. फ्रेंचाइज ने भारत के सबसे तेज टी20 शतकवीर उर्विल पटेल को ट्रायल के लिए बुलाया. उर्विल उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 27 और 28 अप्रैल को चेन्नई में सीएसके के मिड-सीजन ट्रायल में हिस्सा लिया था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार मुंबई के ऑलराउंडर अमन खान और केरल के बल्लेबाज सलमान निजार ट्रायल के लिए चुने गए अन्य दो खिलाड़ी थे. 

मुंबई से मिली हार के बाद रियान पराग का टूटा मन, कहा- जो जैसा है वैसा ही रहेगा, इन बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

उर्विल ने ट्रायल में अपनी पहली पारी में 20 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 20 गेंदों पर 50 रन बनाए्. 26 साल के क्रिकेटर ने अपनी पहली पारी में दो छक्के लगाए, जबकि वह अपनी दूसरी पारी में तीन छक्के लगाने में सफल रहे. उर्विल की पारी की टीम के सदस्यों ने तारीफ की, जो ट्रायल के दौरान मौजूद थे. गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज ने फ्रेंचाइज के पहले के ट्रायल में भी भाग लिया था, जहां मुंबई के क्रिकेटर आयुष म्हात्रे के साथ फ्रेंचाइज ने डील की थी.

इन प्‍लेयर्स के भी हुए ट्रायल

पेस बॉलिंग ऑलराउंडर अमन खान पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. चेन्नई में हाल ही में हुए ट्रायल के दौरान अमन ने दो छक्के लगाए. सलमान अभी तक टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं. केरल के बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के दौरान काफी चर्चा में आए थे. उन्‍होंने केरल को फाइनल तक पहुंचाया था. 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. धोनी की टीम ने 10 मैचों में 8 मैच गंवा दिए, जबकि दो में ही जीत मिली. धोनी की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया था. इसके बाद दूसरी जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share