आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल काफी बुरा है. चेन्नई की टीम आठ में दो मुकाबले ही जीती है और उसे छह मैचों में हार मिली है. लेकिन अभी भी चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है.धोनी को बैटिंग करते हुए देखने के लिए जैसे ही जडेजा मैदान में उनसे पहले आते हैं तो फैंस उनके रन आउट या किसी भी तरह से आउट होने की दुआ करने लगते हैं. इसको लेकर चेन्नई से खेलने वाले इंग्लैंड के जेमी ओवर्टन काफी हैरान हैं.
ADVERTISEMENT
जेमी ओवर्टन ने धोनी को लेकर क्या कहा ?
सीएसके से आईपीएल 2025 सीजन में खेलने वाले जेमी ओवर्टन ने धोनी की चेन्नई के चेपॉक मैदान में दीवानगी को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
मैंने जैसे ही चेन्नई में होने वाले पहले मैच धोनी के प्रति फैंस के अंदर दीवानगी और जडेजा के रन आउट होने का शोर सुना. उससे मैं हरान हो गया और मैंने तुरंत अपने पिता को मैसेज किया कि आपको यहां आकर एक बार धोनी के प्रति फैंस की दीवानगी देखनी चाहिए. हमने काफी अधिक प्रीमियर लीग के मैच देखें और कई अन्य स्पोर्ट्स इवेंट देखे लेकिन इस शोर के मुकाबले वो सब कुछ नहीं है.
वहीं जेमी ओवर्टन ने आगे धोनी से बैटिंग में मिलने वाली मदद को लेकर कहा,
वह काफी नीचे से बल्ला पकड़ते हैं और इंग्लैंड से होने के नाते हम लोग काफी ऊपर से बल्ला होल्ड करते हैं. लेकिन भारत में स्पिनर्स को खेलते समय गेंद काफी नीचे रहती है. इसलिए मैंने भी उनसे ये चीज सीखी, जिससे मुझे बल्लेबाजी में काफी मदद मिल रही है.
अभी तक विकेट नहीं ले सके जेमी ओवर्टन
इंग्लैंड से आने वाले ऑलराउंड खिलाड़ी जेमी ओवर्टन को चेन्नई ने 1.50 करोड़ की रकम से शामिल किया था. जेमी ओवर्टन अभी तक चेन्नई के लिए तीन मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 15 रन हैं और वह एक भी विकेट अभी तक नहीं ले सके हैं. जेमी ओवर्टन अब आगामी मैचों में अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लेना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT