एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल को गिफ्ट किया बैट, लेकिन ड्रेसिंग रूम में घुसते ही मैक्सवेल ने दे दिया ताना, VIDEO देख हंसी छूट जाएगी

एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल को बल्ला गिफ्ट किया है. ऐसे में चहल जैसे ही धोनी का बल्ला लेकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, मैक्सवेल ने कहा कि, तुम तो सब्स्टीट्यूट होते हो.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल

Story Highlights:

धोनी ने चहल को बैट गिफ्ट किया

चहल जैसे ही ये बैट लेकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे उन्हें मैक्सवेल ने ट्रोल कर दिया

पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा और ये ट्रोल उन्हीं के टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल ने किया. ऐसा तब हुआ जब एमएस धोनी ने चहल को गिफ्ट में बैट दी और वो इस बैट को लेकर जैसे ही ड्रेसिंग रूम के भीतर पहुंचे तभी मैक्सवेल ने उन्हें ट्रोल कर दिया. धोनी ही वो शख्स हैं जिन्होंने चहल को साल 2016 में वनडे कैप दी थी. ऐसे में चहल और धोनी के बीच काफी अच्छा कनेक्शन है. चेन्नई को अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. 

विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर पर बोला हमला, स्ट्राइक रेट को लेकर किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

चहल हुए ट्रोल

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. ऐसे में चहल धोनी से बैट मांगने चले गए और बैट लेकर सीधे ड्रेसिंग रूम के भीतर पहुंचे. ऐसे में मैक्सवेल ने जब उनसे बैट को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि, मुझे धोनी भाई ने ये बैट दिया है. तभी मैक्सवेल ने कहा कि, तुम हर मैच में सबस्टीट्यूट आउट रहते हो. वहीं प्रियांश आर्य भी ड्रेसिंग रूम में थे और प्रियांश ने इस दौरान चहल से कहा कि, हरियाणा से कोई ने कोई बच्चा इनसे जरूर ये बल्ला ले लेगा. 

जब धोनी ने चहल को कहा था सर

बता दें कि साल 2018 में हुए एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने धोनी को लेकर एक अहम खुलासा किया था. इस दौरान चहल ने धोनी को लेकर कहा था कि वो उन्हें सर न बुलाए. लेग स्पिनर ने बताया कि, मुझे जब धोनी से वनडे कैप मिली थी उस दौरान वो लेजेंड थे. मैं उनके साथ पहली बार खेल रहे थे. मैं उनके सामने बात भी नहीं कर पा रहा था. ऐसे में जिम्बाब्वे में जब मेरी पहली बार उनसे मुलाकात हुई तब मैंने उन्हें माही सर कहा. इसके बाद धोनी ने मुझे कहा कि, या तो धोनी कहो या फिर भाई. लेकिन सर मत कहना.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share