'एमएस धोनी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है', क्या चेन्नई की टीम IPL 2025 में वापसी करेगी? स्टीफन फ्लेमिंग के जवाब ने चौंकाया

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. टीम को अगर वापसी करनी है तो खिलाड़ियों को कमाल दिखाना होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीफन फ्लेमिंग

Highlights:

फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी के पास जादू की छड़ी नहीं

फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई की टीम को पुराने अंदाज में खेलना होगा

एमएस धोनी दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी ने एक बार फिर ये जिम्मेदारी संभाली है. इस बीच टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सभी फैंस को चौंका दिया. चेन्नई को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. फ्लेमिंग को पता है कि फ्रेंचाइज के लिए सबकुछ काफी चैलेंजिंग रहने वाला है. अगर टीम को टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो उन्हें कुछ कमाल करना होगा. 

धोनी के पास जादू की छड़ी नहीं है: फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग ने ये भी कहा कि, पिछले मैच में हमारी टीम ने बेहद बुरा खेला. क्रिकबज से बातचीत में फ्लेमिंग ने कहा कि, यह एक बड़ी चुनौती है, इसमें कोई संदेह नहीं है. इसलिए हमें इसे छोटे-छोटे चरणों में देखना होगा और तीनों पहलुओं में बेहतर होने के लिए काम करना जारी रखना होगा. पिछले मैच में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसका मुझे दुख है.

फ्लेमिंग ने कहा कि, टीम अभी भी अपनी पिछली गलतियों से सीखने की कोशिश कर रही है. हम चाहते हैं कि हम वही ब्रैंड बने जिसके लिए हम पिछले कुछ सालों से जाने जाते हैं. वहीं हमारे खिलाड़ियों को अपनी बेस्ट फॉर्म लानी होगी. 

फ्लेमिंग ने आगे कहा कि, हमें काफी मेहनत करनी है. हम मोटिवेशन लाना चाहते हैं. लेकिन ये सिर्फ शब्दों को लेकर नहीं है. खिलाड़ियों को लम्हें चुराने होंगे और अपनी फॉर्म वापस पानी होगी. 

धोनी को लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि, मैं यहां प्रैक्टिकल बात करना चाहता हूं और वो ये है कि, उनके हाथों में जादू की छड़ी नहीं है कि वो सबकुछ बदल देंगे. वो हमें दूसरी ओर नहीं पहुंचा सकते. वरना वो कबकी कर चुके थे. हमें धोनी के साथ मिलकर मेहनत करनी होगी तभी कमाल हो पाएगा. 
 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share