रोहित शर्मा- विराट कोहली नहीं, एमएस धोनी ने अपनी ड्रीम टीम में चुने ये चार भारतीय खिलाड़ी

MS Dhoni dream team: एमएस धोनी ने अपनी ड्रीम टीम में मौजूदा समय के दो महान खिलाड़ी विराट कोहली-रोहित शर्मा में से किसी को भी नहीं चुना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एमएस धेानी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल

Highlights:

एमएस धोनी ने अपनी ड्रीम टीम में चार भारतीय धुरंधरों को चुना.

धोनी की ड्रीम टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह.

एमएस धोनी की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटर्स में होती है. दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी अब तक के कुछ महानत खिलाड़ियों के साथ भी खेले टीम इंडिया के लिए अपने करियर के आखिरी पड़ाव में धोनी मॉडर्न समय के दो भारतीय महान खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भी खेले,उनकी कप्तानी में निखर कर सामने आए. हालांकि अपनी ड्रीम टीम चुनते हुए धोनी ने इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को भी नहीं चुना है. 

राज शमनी के साथ पॉडकास्ट में धोनी ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्हें वह अपने टॉप ऑर्डर में रखना चाहेंगे.उन्होंने कहा कि जब कोई उन्हें खेलते हुए देखता है तो लगता है कि उनसे बेहतर कोई नहीं है. उन्‍होंने कहा-  

मैं अपने भारतीय खिलाड़ियों, वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग) को ही ओपनिंग के लिए चुनूंगा.तो वीरू पा, सचिन, दादा (सौरव गांगुली), क्योंकि आप जानते हैं, बात यह है कि हर किसी को उनके पीक  पर कल्पना कीजिए और खूबसूरती यह है कि जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो आपको लगेगा कि उनसे बेहतर कोई नहीं है,लेकिन क्रिकेट उतार-चढ़ाव का खेल है.इसलिए चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन बड़े होते हुए हमने इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देखा है.

 IPL 2025 Purple Cap standings: मोहम्‍मद सिराज ने चार विकेट लेकर मचाई खलबली, पर्पल कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग

एमएस धोनी ने अपने बैटिंग ऑर्डर में युवराज सिंह को भी शामिल किया और एक ओवर में उनके छह छक्कों का जिक्र किया. इसके बाद धोनी ने ड्रीम टीम का नाम बताने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने कहा कि वह किसी एक को नहीं चुन सकते, लेकिन सभी का लुत्‍फ उठाना चाहेंगे. उन्‍होंने कहा- 

आप जानते हैं कि जब युवी (युवराज) छह छक्के मार रहा था तो आप कहते थे कि आप किसी और को नहीं देखना चाहते. तो बात यह है कि मुझे किसी एक को क्यों चुनना चाहिए? मैं हर किसी को एंजॉय क्यों कर सकता? आप जानते हैं उन्होंने भारत के लिए योगदान दिया.आप जानते हैं उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हम जहां भी खेलें, हम कई टूर्नामेंट जीतें. 

धोनी ने कहा- 

पहले (आज की तरह) हर चीज को कवर नहीं किया जाता था.ऐसे कई प्रदर्शन हैं जिनके बारे में मैं नहीं जानता.ऐसी कई पीढ़ियां हैं जिनके बारे में मैं नहीं जानता, लेकिन हमने जो टैलेंट देखे हैं, खासकर जब वे अपने पीक पर थीं, तो कमाल की रही होंगी.

ये भी पढ़ें :-    'मैं इस कीमत का हकदार हूं', तीन मैचों में एक विकेट लेने के बाद चहल का अपने 18 करोड़ की कीमत पर बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share