आईपीएल 2025 सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. गायकवाड़ की जगह कप्तानी करने महेंद्र सिंह धोनी पहली बार साल 2023 के बाद मैदान में आए तो फैंस ने उनका स्वागत किया. लेकिन केकेआर के सामने टॉस हारने के बाद धोनी ने गायकवाड़ को लेकर अंदर का मामला बता दिया.
ADVERTISEMENT
धोनी ने क्या कहा ?
चेन्नई के मैदान में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. इसके बाद धोनी ने कहा,
हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. क्योंकि पिछले कुछ मैचों में हम रनों का पीछा नहीं कर सके हैं. इसलिए ये अच्छी बात है कि पहले बैटिंग मिली. रुतुराज गायकवाड़ की कोहनी में फ्रैक्चर जैसा कुछ हुआ है. वह बहुत ही शानदार बल्लेबाज है और गेंद को काफी अच्छे से टाइम करता है. इसलिए ये खराब बात है कि वह अब हमारे साथ नहीं है.
चार मैच हार चुकी है चेन्नई
रुतुराज गायकवाड़ की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में वह पहली बार चेन्नई के कप्तान बने. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. इसके बाद 2025 सीजन में भी चेन्नई की टीम अभी तक पांच मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है. अब चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसके लिए हर एक मैच काफी महत्वपूर्ण हो चला है. जिसमें धोनी जीत दिलाकर पहले तो टीम को प्लेऑफ तक लेकर जाना चाहेंगे.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT