एमएस धोनी ने क्या अपने रिटायरमेंट को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को अंधेरे में रखा है? टीम के आखिरी मैच से पहले कोच का बड़ा बयान

चेन्नई के असिस्टेंट कोच ने धोनी को लेकर कहा कि, अब तक ये तय नहीं हुआ है कि वो आगे खेलेंगे या नहीं. सबकुछ धोनी पर निर्भर करता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ग्लव्स की ओर देखते एमएस धोनी

Story Highlights:

असिस्टेंट कोच ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है

श्रीराम ने कहा कि धोनी को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता

चेन्नई सुपर किंग्स के असिस्टेंट कोच श्रीधरन श्रीराम ने टीम के कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. चेन्नई को अपना आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेलना है. रविवार को ये मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कई ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी चेन्नई के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. 

भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को कैसे मिली उनकी सेलेक्शन की खबर, कहा- जैसे सभी...

धोनी को पता है उन्हें क्या करना है

धोनी ने पहले ही ये बता दिया है कि उन्होंने अब तक रिटायरमेंट को लेकर फैसला नहीं लिया है. धोनी ने बताया था कि वो आईपीएल खत्म होने के बाद 8 महीने अपने शरीर पर मेहनत करेंगे और ये देखेंगे कि उन्हें आगे खेलना है या नहीं. इस बीच प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीराम ने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि धोनी कब रिटायर होंगे. क्योंकि अब तक उन्होंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है.

श्रीराम ने आगे कहा कि, मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. श्रीराम ने बताया कि टीम के भीतर क्या दिक्कत है इसको लेकर स्टीफन फ्लेमिंग को पूरी जानकारी है. धोनी और गायकवाड़ को भी पता है कि उन्हें आगे क्या करना है. श्रीराम ने आगे कहा कि, मुझे फ्लेमिंग, धोनी और गायकवाड़ की अच्छी बात यही लगती है कि उनके पास हर चीज का आइडिया है कि उन्हें क्या करना है. आगे का रास्ता सभी जानते हैं और मुझे लगता है कि यही पॉजिटिव चीज है. 

बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ज्यादा चीजें सही नहीं रहीं. ऐसे में इसके लिए सिर्फ मिडिल ऑर्डर को गलत नहीं कहना चाहिए. चेन्नई के असिस्टेंट कोच ने कहा कि, जिस तरह से हमारी टीम सीजन को खत्म करना चाहती थी, वैसा हम नहीं कर पाए. 

श्रीराम ने आगे बताया कि, ये सिर्फ मिडिल ऑर्डर के बारे में नहीं है. बल्कि हमने पूरा सीजन यही खेला और रिजल्ट हमारे पाले में नहीं आ पाया. ऐसे में किसी भी एक चीज पर सवाल उठाना गलत है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share