एमएस धोनी ने IPL 2026 के लिए प्रैक्टिस की स्टार्ट, नेट सेशन के वीडियो वायरल, पूर्व खिलाड़ी भी दिखा साथ

एमएस धोनी ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है. धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सौरभ तिवारी के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान एमएस धोनी (photo: jsca)

Story Highlights:

धोनी ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है

धोनी को बैटिंग प्रैक्टिस करते देखा गया

चेन्नई सुपर किंग्स के थाला यानी एमएस धोनी अब मैदान पर वापसी की तैयारी में जुट गए हैं. आईपीएल के अगले सीजन में अभी करीब दो महीने बाकी हैं, लेकिन धोनी ने पहले ही नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है.  झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी को पैड पहनकर बैटिंग के लिए तैयार होते देखा जा सकता है. क्लिप में वो पूर्व जेएससीए सेक्रेटरी सौरभ तिवारी से बातें भी करते नजर आ रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव की साल 2026 में कैसे लौटी फॉर्म ? भारतीय कप्तान ने खुद खोला राज

धोनी के लिए हो सकता है आखिरी सीजन

44 साल के धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में वो अब भी सीएसके टीम के लिए खेलते हैं. उनके कप्तानी वाले दौर में सीएसके ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.  अब टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है, लेकिन धोनी टीम का बहुत अहम हिस्सा बने हुए हैं. पिछले सीजन में गायकवाड़ के इंजरी के कारण धोनी को बीच में कप्तानी संभालनी पड़ी थी. लेकिन सीएसके का सीजन काफी खराब रहा. टीम पाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही और लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.

RCB पर दिया बयान

आईपीएल 2025 में इतिहास रचा गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीता. धोनी ने हाल ही में आरसीबी को इस जीत के लिए बधाई दी थी.  एक इवेंट में जब उनसे सवाल पूछा गया, तो धोनी ने कहा, "मैं सीएसके का हिस्सा हूं, तो किसी और टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतते देखना मेरे लिए आसान नहीं है. लेकिन आरसीबी का इंतजार काफी लंबा था. उन्होंने सच में बहुत अच्छा खेला. उन्हें ढेर सारी बधाई!"

उन्होंने आगे कहा, "किसी भी मुकाबले में जब आप हिस्सा होते हैं, तो हमेशा अपनी टीम की जीत चाहते हैं. लेकिन हर बार ऐसा होता नहीं." वैसे आईपीएल 2026 का शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं हुआ है. इसके अलावा पांच राज्यों, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. इन्हीं तारीखों के कन्फर्म होने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल का शेड्यूल फाइनल करेगा.

महिला टीम इंडिया का ऐलान, जानें कब होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share