धोनी IPL से संन्यास का ऐलान कैसे करेंगे? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का खुलासा, कहा- देखना वो सिर्फ एक...

Uthappa on Dhoni retirement: रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर कहा कि, धोनी फिलहाल अपने शरीर पर काम करेंगे और अगले सीजन से पहले ये साफ हो जाएगा कि वो आगे खेलेंगे या रिटायर हो जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

धोनी ने रिटायरमेंट पर कोई फैसला नहीं लिया

उथप्पा ने अब धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं बताया है. धोनी ने यही कहा है कि वो अगले 4-5 महीने देखेंगे और फिर ये फैसला लेंगे कि उन्हें रिटायर होना है या नहीं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बावजूद धोनी टी20 लीग खेल रहे है. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को आईपीएल 2025 नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.  ऐसे में अब सबकुछ उनपर निर्भर करता है कि वो आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं. 

'उसकी तकनीक इंग्लैंड दौरे के लिए सही नहीं है', तमिलनाडु के पूर्व कोच ने इस खिलाड़ी के चयन पर उठाए सवाल

इस बीच रॉबिन उथप्पा ने धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, सबकुछ धोनी की फिटनेस और उनकी सेहत पर निर्भर करता है. आपको ये समझना होगा कि वो अभी भी खेलना चाहते हैं और उनके भीतर आग है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जो उन्होंने कहा था उससे पता चलता है कि वो अभी भी चैंपियन बनना चाहते हैं. 

एक ट्वीट और पोस्ट के जरिए रियारमेंट ले लेंगे धोनी

उथप्पा ने आगे कहा कि, धोनी वापस जाएंगे और अपनी बॉडी पर काम करेंगे. वो अगले आईपीएल में अलग दिखना चाहते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वो मिनी नीलामी से पहले फैसला ले लेंगे. वो एक ट्वीट या फिर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसका ऐलान कर देंगे. बता दें कि उथप्पा आईपीएल 2021 और 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. उन्होंने 2021 में सिर्फ 4 मैच खेले और उसी साल चेन्नई चैंपियन बनी. दाहिने हाथ के बैटर ने फाइनल में 15 गेंदों पर 31 रन ठोके थे. उन्होंने पहले क्वालीफायर में 63 रन ठोके थे.

चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. टीम का प्रदर्शन इस साल बेहद खराब रहा. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम ने 5 मैच खेले और 1 मैच जीता. गायकवाड़ बाद में कोहनी की चोट के चलते बाहर हो गए. धोनी की कप्तानी में बाद में चेन्नई ने 9 में से 3 मैच जीते.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share