'मुझे फील्डिंग लगाने दे, तू बॉलिंग डाल', लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज पर बीच मैच में भड़के ऋषभ पंत, VIDEO

ऋषभ पंत को बीच मैच में गुस्सा आ गया क्योंकि दिग्वेश राठी गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग सेट कर रहे थे. ऐसे में पंत ने कहा कि तुम गेंदबाजी करो और मुझे फील्डिंग लगाने दो.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिग्वेश राठी संग बात करते ऋषभ पंत

Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को हरा दिया

लखनऊ ने 4 रन से जीत हासिल की

आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने 4 रन से अंत में बाजी मार ली. मैच काफी रोमांचक हो चुका था और एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर की टीम मैच जीत जाएगी लेकिन फिर लखनऊ के गेंदबाजों ने पूरा मैच पलट दिया. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत अपनी टीम के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी को डांट लगा रहे हैं. 

पंत ने लगाई राठी को डांट

ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे थे. ऐसे में वो बार बार राठी को ये कह रहे थे कि, तू गेंदबाजी पर फोकस कर और मुझे फील्डिंग लगाने दे. पंत को देखने पर साफ पता चल रहा था कि वो राठी से खुश नहीं हैं. बता दें कि क्रिकेट में अक्सर कप्तान और गेंदबाज मिलकर फील्डिंग लगाते हैं. लेकिन कई बार कप्तान पूरा जिम्मा गेंदबाज को दे देता है. 

बता दें कि दिग्वेश राठी अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं और इसी के चलते ऋषभ पंत ने फील्डिंग लगाने का जिम्मा लिया. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी पंत के कमेंट्स का साथ दिया. कमेंट्री बॉक्स में उन्होंने कहा कि, कई बार कप्तान को जिम्मा उठाना पड़ता है.

लखनऊ ने मारी बाजी

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की. इसमें एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े. मार्करम ने 28 गेंदों पर 47 रन ठोके. वहीं मिचेल मार्श ने 81 और निकोलस पूरन ने 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन ठोके. वहीं केकेआर की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 61 रन ठोके. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 45 और अंत में रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि 20 ओवरों में केकेआर की टीम 7 विकेट गंवा 234 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 4 रन से मैच जीत लिया.
 

ये भी पढ़ें: 

प्रियांश आर्य ने चेन्नई के खिलाफ शतक ठोक वो कर दिखाया जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share