लखनऊ के सामने 12 रन से हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का दर्द आया बाहर, बताया कहां पर हुई टीम से बड़ी चूक

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने रोचक मुकाबले के अंत में 12 रन से हार मिली तो हार्दिक पंड्या ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

hardik pandya

हार्दिक पंड्या

Highlights:

लखनऊ ने 12 रन से मुंबई को हराया

मुंबई की हार के बाद हार्दिक का दर्द आया बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने रोचक मुकाबले के अंत में 12 रन से हार मिली तो उसके कप्तान हार्दिक पंड्या काफी निराश नजर आए. मुंबई को जब अंतिम ओवर में 6 गेंद पर 22 रन की दरकार थी तो वह बल्लेबाजी करने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके तो खिलाड़ियों को जमकर सुनाया. 

हार्दिक पंड्या का दर्द आया बाहर 


लखनऊ के सामने 12 रन से हार के बाद गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल लेने और  16 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा,

जब हार मिलती है तो काफी निराश हो जाता हूं. ईमानदार से कहूं तो फील्डिंग के दौरान जो 10 से 12 रन अधिक दिए. वही अंत में हमें भारी पड़ गए. मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ़ उठाया. मेरे पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं लेकिन मैं विकेट को पढ़ता हूं और बेहतर विकल्पों का इस्तेमाल करता हूं. मैं कभी भी विकेट के लिए नहीं सोचता बल्कि बल्लेबाज़ों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं.


लखनऊ ने 12 रन से जीती बाजी 


वहीं मैच की बात करें तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने पांच विकेट हॉल लिया और आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने. इसके जवाब में मुंबई के लिए अंत तक हार्दिक पंड्या मैदान में टिके रहे लेकिन छह गेंद और 29 रन के रोमांच में जीत नहीं दिला सके और मुंबई को 12 रन से इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम अभी तक अपने घर में ही एक मैच केकेआर के सामने जीत सकी है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share