IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे बल्‍लेबाज पर रेप का आरोप, केस दर्ज करने के बाद तलाश में जुटी पुलिस

आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे बल्‍लेबाज शिवालिक शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. शिवालिक पर रेप का केस दर्ज हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शिवालिक शर्मा

Highlights:

शिवालिक शर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे थे.

वह बड़ौदा टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं.

आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे बल्‍लेबाज  शिवालिक शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. शिवालिक पर रेप का केस दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शिवालिक शर्मा के खिलाफ जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में पीड़िता का मेडिकल, कोर्ट में बयान और बाकी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. शिकायत दर्ज होने के बाद अब पुलिस शिवालिक की तलाश में जुट गई है और किसी भी वक्त गिरफ्तारी भी हो सकती है. 

अंपायर से फिर भिड़े शुभमन गिल तो अभिषेक शर्मा चढ़ा पारा, गुस्‍से में GT के कप्‍तान को शांत रहने के लिए कहा, देखें Video

शिवालिक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है. इस घटना की जानकारी देते हुए एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिवालिक पर कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो में रहने वाली युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फरवरी 2023 में युवती बड़ौदा घूमने गई थी और इसी दौरान उसकी शिवालिक से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर फोन पर दोनों लगातार बातचीत होने लगी.

क्‍या था पूरा मामला

इसके बाद अगस्त 2023 में दोनों के परिवारों ने मुलाकात की और दोनों ने सगाई कर ली. आरोप है कि सगाई के बाद शिवालिक जोधपुर आया तो दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. युवती का कहना है कि दोनों राजस्थान में कई जगह घूमने भी गए. इसके बाद अगस्त 2024 में शिवालिक ने युवती को बड़ौदा बुलाया, लेकिन क्रिकेटर के माता-पिता ने युवती से कहा कि वह एक क्रिकेटर है और अब यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता. वो अब किसी और रिश्ते की बात कर रहे हैं.

इसके बाद युवती ने मामला दर्ज कराया. शिवालिक बड़ौदा के रहने वाले हैं और 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्‍सा थे. वह एक ऑलराउंडर हैं और रणजी ट्रॉफी में क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा टीम के लिए खेले. शिवालिक के नाम 18 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में तीन सेंचुरी और 5 फिफ्टी समेत 1087 रन है. 13 लिस्‍ट ए मैचों में उनके नाम 322 रन है. 19 टी20 मैचों में उनके नाम 349 रन है. 

गुजरात से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का चकरा गया माथा, कहा - अगले तीन साल हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share