मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर! दिल्ली के खिलाफ मैच जिताने वाले खिलाड़ी को आए टांके, MI vs CSK टक्कर से पहले आई अपडेट

आईपीएल 2025 में लगातार दो मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. यह मैच वानखेडे स्टेडियम में 20 अप्रैल को खेला जाएगा. इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम के लिए चिंताजनक खबर है.

Profile

SportsTak

Mumbai Indians' Will Jacks celebrates the wicket of SRH's Travis Head during their IPL 2025 clash

Mumbai Indians' Will Jacks celebrates the wicket of SRH's Travis Head during their IPL 2025 clash

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद अब लगातार दो जीत हासिल की है.

मुंबई इंडियंस सात में से तीन मैच जीतकर सातवें स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस का चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला 20 अप्रैल को है.

आईपीएल 2025 में लगातार दो मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. यह मैच वानखेडे स्टेडियम में 20 अप्रैल को खेला जाएगा. इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम के लिए चिंताजनक खबर है. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा चोटिल हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. अब सामने आया है कि कर्ण शर्मा को टांके आए हैं. ऐसे में चेन्नई के सामने उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. मुंबई ने इस सीजन अभी तक सात मैच खेले हैं और तीन जीते हैं.

मुंबई के फिरकी गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने आगामी मैच से पहले कर्ण शर्मा की चोट पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके हाथ में कुछ टांके आए हैं. उन्हें अंगूठे और अंगुली के बीच की जगह पर गेंद लगी थी. इसके चलते वे बॉलिंग नहीं कर पाए थे और पवेलियन लौट गए थे. बाद में उनकी जगह रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुंबई के लिए खेले थे. कर्ण ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के सामने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वे रोहित की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे थे. उन्होंने 36 रन देकर तीन शिकार किए थे. उन्होंने केएल राहुल, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था. इसके जरिए वे प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. 

कर्ण शर्मा का कैसा है आईपीएल करियर

 

कर्ण शर्मा को मुंबई ने आईपीएल 2025 से पहले 50 लाख रुपये में लिया था. वे 2017 में भी इस टीम का हिस्सा थे. तब मुंबई आईपीएल चैंपियन बनी थी. इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे और वह विजेता बनी. 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए और वहां पर भी आईपीएल विजेता बने. कर्ण शर्मा ने अभी तक आईपीएल में 86 मुकाबले खेले हैं और 79 विकेट लिए हैं. वे 2009 से इस लीग का हिस्सा हैं. आरसीबी के साथ डेब्यू करने के बाद 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए और 2016 तक इस टीम में रहे. 2018 से 2020 तक वे चेन्नई में थे. 2023 में आरसीबी में लौटे और 2024 के बाद रिलीज कर दिए गए.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share