सौरव गांगुली के चलते खुद को कमरे में बंद करके क्यों रोते थे नितीश राणा? कोच राहुल द्रविड़ का नाम लेकर कहा - मेरी लड़ाई हमेशा...

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले नितीश राणा बेहतरीन फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने चेन्नई के सामने 81 रन की पारी खेलने के बाद अब बड़ा खुलासा किया.

Profile

SportsTak

Nitish Rana

नितीश राणा

Highlights:

नितीश राणा की लौटी फॉर्म

नितीश राणा ने खोला बड़ा राज

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले नितीश राणा बेहतरीन फॉर्म में लौट चुके हैं. राणा ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में 81 रन की दमदार पारी खेली थी. अब राणा ने अपने बचपन का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उनका भाई राहुल द्रविड़ का फैन था और वो सौरव गांगुली के फैन थे. गांगुली जिस दिन जल्दी आउट हो जाते थी और राहुल द्रविड़ अधिक रन बनाते थे तो वह खुद को कमरे में बंद करके रोने लगते थे. 

नितीश राणा ने क्या कहा ?

31 साल के को चुके नितीश राणा ने फैनकोड पर एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, 

बचपन में जब हम मैच देखते थे तो मेरे पिता सचिन तेंदुलकर के फैन थे. मेरा भाई राहुल द्रविड़ का फैन था और मुझे सबसे ज्यादा सौरव गांगुली पसंद थे. ऐसे बहुत ही कम मैच होते थे जिसमें तीनों ने बड़ा स्कोर किया हो. इसलिए मैं पिता जी से तो नहीं लेकिन अपने भाई से काफी लड़ता था. 


नितीश राणा ने आगे कहा, 

जब भी कभी सौरव गांगुली जल्दी आउट हो जाते थे तो मैं खुद को कमरे में बंद करके रोने लगता था और सोचता था कि वो मैच में किस तरह आउट हुए हैं. अब मैं अपने भाई से कैसे कहूंगा कि मेरे फेवरेट प्लेयर ने रन नहीं बनाए. मैं उससे बदला नहीं ले सकूंगा. इस तरह से मेरा भाई के साथ काफी घर में काफी झगड़ा होता था. 

110 आईपीएल मैच खेल चुके हैं राणा 

नितीश राणा की बात करें तो पिछले सीजन तक वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स ने उनको 4.20 करोड़ की रकम से शामिल किया है. राणा अभी तक आईपीएल इतिहास में 110 मैचों में 2736 रन बना चुके हैं. जबकि भारत के लिए एक वनडे मैच में सात रन और दो टी20 मैचों में 15 रन ही बना सके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share