रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने अब तक 6 खिताब पर कब्जा किया है. रोहित ने 5 खिताब मुंबई इंडियंस के साथ जीते और एक खिताब साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ. रोहित साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं. ऐसे में वो आईपीएल के संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित साल 2011 में आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस में आए थे और तब से लेकर अब तक वो इसी फ्रेंचाइज का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस के साथ बातचीत में रोहित शर्मा ने कई खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि मुंबई इंडियंस में अब उनके क्या बदला है क्योंकि अब वो टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं.
जिनके साथ मैंने ट्रॉफी जीती वो अब साथ नहीं: रोहित
रोहित ने कहा कि, जाहिर है, जब से मैंने शुरुआत की है, तब से लेकर अब तक, बहुत सी चीजें बदल गई हैं. आप जानते हैं, मैं तब मध्य क्रम में बल्लेबाजी करता था. अब मैं बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहा हूं. मैं तब कप्तान था. मैं अब कप्तान नहीं हूं. कुछ ऐसे साथी थे जिनके साथ मैंने खेला और चैंपियनशिप जीती. वे अब वहां नहीं हैं. वे अब कोचिंग की भूमिका में हैं. इसलिए भूमिकाएं बदल गई हैं. बहुत सी चीजें बदल गई हैं, लेकिन मानसिकता नहीं बदली है. मैं इस टीम के लिए जो करना चाहता हूं, वह नहीं बदला है, जो कि वहां जाकर खेल जीतना और ट्रॉफी जीतना है. यही वह चीज है जिसके लिए MI जाना जाता है.
मेरे लिए काफी चीजें बदल गई हैं: रोहित
रोहित ने आगे कहा कि, आप जानते हैं, इन सभी सालों में, हमने ट्रॉफी जीती हैं. ऐसी स्थिति से मैच जीते हैं जिस पर कभी किसी ने विश्वास नहीं किया था. तो यही MI है और यही वह चीज है जिसके लिए मुंबई जाना जाता है.'' आप जानते हैं कि जब आप अपने कमरे में पहुंचते हैं, जिस दिन आप अपने कमरे में रिपोर्ट करते हैं, तो सब कुछ वैसा ही रखा जाता है जैसा कि 2011 में रखा गया था. आपका बच्चा बैग, आपकी जर्सी के साथ आपका सूटकेस और सभी अन्य आवश्यक चीजें. इसलिए पिछले 15 सालों में जब से मैं यहां हूं, वे चीजें नहीं बदली हैं. और मुझे नहीं लगता कि यह कभी बदलेगा और इसे कभी नहीं बदलना चाहिए. जब आप पहुंचते हैं, तो वे हमेशा उस बड़ी मुस्कान के साथ आपका स्वागत करने के लिए वहां होते हैं. यह कभी नहीं बदला है और यह बहुत स्थिर है. इसलिए वे सभी चीजें वहां हैं. जिस तरह से टीम रूम को आकार दिया गया है, हर किसी का नाम, उनकी जर्सी नंबर और बाकी सारी चीजें वो आज भी वैसी ही हैं और नहीं बदली हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT