पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक', भारत में PSL 2025 के मैचों का टेलीकास्ट रोका, जानें किसने उठाया बड़ा कदम

भारत के जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में होने वाले आतंकवादी हमले के बाद एक और बड़ा कदम उठाया गया. जिसके चलते पीएसएल के मैच अब भारत में प्रसारित नहीं होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Babar Azam

पीएसएल मैच के दौरान बाबर आजम

Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच पर लगी रोक

भारत में नहीं प्रसारित होंगे पीएसएल के मैच

भारत के जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में जबसे आतंकवादी हमला हुआ है. उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों में कटौती करने का फैसला किया और सिंधु जल समझौते को रद्द करने का भी कदम उठाया है. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से लगने वाले अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान पर क्रिकेट स्ट्राइक भी कर दी है. जिसके चलते भारतीय फैंस अब पाकिस्तान सुपर लीग के मैच नहीं देख सकेंगे. 

पीएसएल के मैच पर लगी रोक 


भारत में फैनकोड और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पाकिस्तान सुपर लीग का ब्रॉडकॉस्टर है. फैनकोड ने अब 24 अप्रैल से भारत में पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के मैच की स्ट्रीमिंग बंद करने का फैसला किया है. वहीं सोनी ने भी लाइव टेलीकास्ट बंद कर दिया है. फैनकोड वेबसाइट पर अब पीएसएल 2025 के लिंक को क्लिक करने कर 403 एरर दिखा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में होने वाले हमले के बाद से  फैनकोड को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. अब भारत में पूरी तरह से पीएसएल के मैचों के प्रसारण पर रोक लग गई है.


पीएसएल 2025 सीजन का कबसे हुआ था आगाज ?


पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो पहली बार पीएसएल पर आईपीएल के मैच एक साथ खेले जा रहे हैं. भारत में जहां आईपीएल का 18वां एडिशन जारी है. वहीं पीएसएल के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से हुआ और इसका फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा. जबकि भारत में आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share