शुभमन गिल की कप्‍तानी पर कोच का बड़ा बयान, टीम इंडिया के नए टेस्‍ट कप्‍तान के ऐलान से पहले बोले- ड्रेसिंग रूम में...

शुभमन गिल की कप्‍तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ्स में पहुंचने के काफी करीब है. गिल की कप्‍तानी की काफी चर्चा हो रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

पार्थित पटेल ने शुभमन गिल की कप्‍तानी की तारीफ की.

पार्थिव का कहना है कि बतौर कप्‍तान गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है.

इंग्‍लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भारतीय टीम के नए कप्‍तान की तलाश की जा रही है, जिस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं. उन्‍होंने आईपीएल में भी अपनी लीडरशिप स्किल्‍स दिखाई, जिस वजह से उन्‍हें भारतीय टेस्‍ट टीम के अगले कप्‍तान के रूप में देखा जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान का नाम सामने जा जाएगा. अब गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने गिल की कप्‍तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और टीम के लीडर के रूप में उनकी मौजूदगी गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में आसानी से महसूस की जा सकती है. 

22 साल के बल्‍लेबाज का कमाल, बांग्‍लादेश का दूसरे टी20 शतक का 9 साल का लंबा इंतजार हुआ खत्म, लिटन दास की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

25 साल के गिल 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है. भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

आप गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल को महसूस कर सकते हैं. 

 पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा-

मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटंस के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा-

वह शानदार रहे हैं. वह शानदार तरीके से टीम की कप्‍तानी करते है. वह अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्‍होंने मैच्‍योरिटी से स्थिति को संभालने के साथ बहुत रन बनाये हैं.

पार्थिव पटेल ने कहा-

गिल मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह एक्टिव भूमिका निभाते हैं. वह युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताते हैं.

गिल की कप्‍तानी में गुजरात की टीम आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ्स में पहुंचने के काफी करीब है. गुजरात की टीम 11 मैचों में 16 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share