सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइंट्स ने 38 रन से हरा दिया. इस नतीजे ने हैदराबाद को आईपीएल प्लेऑफ में जाने से एक कदम पीछे कर दिया है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम गुजरात के सामने 225 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. यह उसकी 10 मैचों में सातवीं हार रही. इस नतीजे के बाद कमिंस ने खुद को मैच गंवाने का दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि टीम ने ज्यादा रन दे दिए.
ADVERTISEMENT
कमिंस ने मैच गंवाने के बाद कहा, मेरी गलती है जो गेंद के साथ हमारा पावरप्ले अच्छा नहीं रहा. हमने 20 रन ज्यादा दे दिए. 200 रन का पीछा करना ज्यादा आदर्श लक्ष्य रहता. गुजरात टाइटंस के पास क्लासिक बल्लेबाज हैं. वे कुछ अतरंगी नहीं करते हैं. हम लोग अपना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए. यहां काफी अच्छा विकेट था और आखिरी 14 ओवर में 140 रन देना हमारी बॉलिंग की तरफ से अच्छी कोशिश रही लेकिन आखिर में लक्ष्य बहुत दूर रह गया.
गुजरात के टॉप-3 की जबरदस्त बैटिंग
गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए पावरप्ले के छह ओवर में 82 रन कूट दिए थे. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने फिर से कमाल किया और जोरदार शुरुआत टीम को दी. इसका फायदा लेकर गुजरात ने 224 रन का स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की बैटिंग इससे उलट रही. केवल अभिषेक शर्मा की कुछ हद तक मुकाबला कर सके. ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे.
कमिंस बोले- अभी तीन साल साथ खेलना है
कमिंस ने कहा कि जो लक्ष्य टीम को मिला वह बल्लेबाजों के लिए हासिल करना बहुत ज्यादा हो गया. अभी टीम उम्मीद की हल्की सी डोर से बंधी है. यह ग्रुप तीन साल तक साथ रहेगा तो काफी खेलना है. हैदराबाद सातवीं हार के बाद अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. एक हार या पंजाब किंग्स की एक जीत उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगा. पिछले सीजन यह टीम फाइनल खेली थी.
ADVERTISEMENT