आईपीएल 2025 सीजन का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों को सुना दिया.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने क्या कहा ?
केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे और ये पिच अच्छी नजर आ रही है. लेकिन इसे पढ़ना काफी कठिन था. उन्होंने (पिछले साल) फाइनल में हमें गेम से बाहर कर दिया था. हमने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा की है. हम मैदान में अग्रेसिव रहेंगे लेकिन लापरवाह होकर बैटिंग नहीं करेंगे.
हैदराबाद के पास बदला लेने का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो राजस्थान के सामने सीजन के पहले मुकाबले में उनके बल्लेबाजों ने धमाल कर दिया था. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद लेकिन हैदराबाद की टीम बड़ा टोटल बनाने के चक्कर से 200 रन भी नहीं बना सकी और उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से हैदराबाद की बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठने लगे तो अब कमिंस ने टीम के बैटर्स को चेतावनी दे दी है. अब हैदराबाद की टीम चौथे मैच में केकेआर के सामने जीत दर्ज करके पिछले साल फाइनल में मिलने वाली हार का बदला लेना चाहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर्स- मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रॉवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
इंपैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
ये भी पढ़ें-
RCB को भारी पड़ा इन खिलाड़ियों को रिलीज करना, मोहम्मद सिराज से पहले इन छह ने किया था नुकसान
ADVERTISEMENT