PBKS vs MI: मैच पर बारिश का साया, जानें क्या है 20 ओवर मैच के लिए कट ऑफ टाइम, 5-5 ओवर के मैच के लिए ये है नियम

पंजाब- मुंबई मैच में बारिश का साया है और टॉस के तुरंत बाद ही मैदान पर बारिश आ गई. ऐसे में 9:30 बजे तक अगर मैच शुरू नहीं हो पाता है तो ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पंजाब- मुंबई मैच के दौरान बारिश

Story Highlights:

पंजाब- मुंबई मैच में बारिश आ गई है

बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया है

आईपीएल 2025 क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. मैच की शुरुआत वैसे तो 7:30 बजे होनी थी लेकिन तभी मैच में बारिश आ गई और पूरे मैदान पर कवर्स डाल दिए गए. कुछ समय बाद कवर्स हटे लेकिन फिर बारिश आ गई. 

कौन हैं वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी जिन्होंने 4 पारी में ठोक दिए तीन शतक

ऐसे में मैच में लगातार बारिश आ रही है. अब फैंस के बीच ये कंफ्यूजन है कि अगर मैच बारिश के चलते धुलता है तो क्या होगा. वहीं कितने बजे से ओवर कटने शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा आखिरी समय क्या है जब मैच 5-5 ओवरों का खेला जा सकता है. 

क्या हैं नियम?

आईपीएल नियम के अनुसार मैच को पूरा करने के लिए दोनों टीमों के बीच कम से कम 5 ओवरों का मैच होना चाहिए. इस के लिए मैच का 11 बजकर 56 मिनट पर शुरू होना जरूरी है.  वहीं 20 ओवर के मैच के लिए 9:30 बजे कट ऑफ टाइम है. अगर इस समय तक मैच शुरू नहीं होता है तो इसके बाद ओवर कटने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है और सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो जो टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर होगी वो फाइनल में जाएगी. और फिलहाल पंजाब किंग्स की टीम टॉप पर है. 

यहां ये जानना बेहद जरूरी है कि क्वालीफायर 2 के लिए फिलहाल रिजर्व डे 2 नहीं है. सिर्फ फाइनल के लिए रिजर्व डे है जो 3 जून को है. ऐसे में मुंबई और पंजाब के फैंस जल्द से जल्द बारिश हटने का इंतजार कर रहे हैं. 

मुंबई की पहले बैटिंग

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें हार्दिक पंड्या श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी का फैसला किया है. पंजाब की टीम में युजवेंद्र चहल की एंट्री हुई है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में रीस टॉपली आए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 


मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपली

 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share