फिल सॉल्ट का फील्डिंग में हैरतअंगेज कारनामा, बाउंड्री पर वो किया जिसे देख फैंस को आई एबी डिविलियर्स की याद, VIDEO

फिल सॉल्ट ने फील्डिंग में पहले कैच लिया और लेकिन बाउंड्री पर गिरते ही उनके हाथों से गेंद निकल गई. ऐसे में सॉल्ट ने टीम के लिए 5 अहम रन बचाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बाउंड्री पर कैच की कोशिश के दौरान फिल सॉल्ट

Highlights:

फिल सॉल्ट ने फील्डिंग में बवाल काट दिया

सॉल्ट ने कुछ ऐसा किया जिसे देख एबी डिविलियर्स की याद आ गई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर फिल सॉल्ट ने राजस्थान के खिलाफ मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी हैरान रह गए. आरसीबी की टीम रायपुर में राजस्थान के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. ऐसे में इस खिलाड़ी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि वो कैच नहीं ले पाए लेकिन टीम के लिए उन्हें 5 अहम रन बचाए. पहली पारी के 13वें ओवर के दौरान ऐसा हुआ. क्रुणाल पंड्या ने यशस्वी जायसवाल को मिडिल और ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली और इस बैटर ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला. 

सॉल्ट की कोशिश को सलाम

सॉल्ट इस दौरान बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे. ऐसे में वो इस कैच को लेने के लिए हवा में उछल पड़े. सॉल्ट ने दोनों हाथों से कैच पकड़ा लेकिन जैसे ही वो जमीन पर गिरे गेंद उनके हाथ से निकल गई. हालांकि यहां सॉल्ट अगर ये कोशिश नहीं करते तो ये छक्का होता. लेकिन सॉल्ट ने 5 रन बचाए.

फैंस को आई एबी डिविलियर्स की याद

फिल सॉल्ट की इस कोशिश को देखने के बाद फैंस को एबी डिविलियर्स की याद आ गई. डिविलियर्स ने साल 2018 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक हाथ से कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया था. सॉल्ट आरसीबी के लिए धमाका कर रहे हैं. सॉल्ट ने 5 पारी में 143 रन ठोक दिए हैं. 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी सॉल्ट ने फील्डिंग में कमाल किया था और कैच लिया था. इस दौरान उन्होंने पहले बाउंड्री पर कैच लिया और फिर गेंद को सीधे टिम डेविड के हाथों में फेंक दिया. 

मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बैटिंग की और 4 विकेट गंवा 173 रन ठोके. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. जायसवाल ने 47 गेंदों पर 73 रन ठोके. ऐसे में आरसीबी को इस लक्ष्य को हासिल करना है तो विराट कोहली और फिल सॉल्ट को अपनी बैटिंग में धमाका करना होगा. 

ये भी पढ़ें: 

5 मैच, 2 विकेट और 11.13 की इकॉनमी, IPL के सबसे सफल बॉलर का हुआ बुरा हाल, दिग्गज ने कहा- वह आउट ही नहीं करना चाहता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share