RR vs RCB: जोफ्रा आर्चर की धुनाई करने का फिल सॉल्ट ने खोल दिया राज, बोले- हमारी बहुत लड़ाई होती है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल सॉल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसने जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से धूल चटाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

फिल सॉल्ट

Highlights:

फिल सॉल्ट ने आतिशी बैटिंग की और 33 गेंद में 65 रन की पारी खेली.

फिल सॉल्ट की दमदार बैटिंग से आरसीबी ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े.

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में छह मैच में चौथी जीत दर्ज की.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल सॉल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसने जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से धूल चटाई. पहले खेलते हुए संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने 173 रन का स्कोर बनाया जिसे आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. सॉल्ट ने आतिशी बैटिंग की और 33 गेंद में 65 रन की पारी खेली. इसमें पांच चौके व छह छक्के शामिल रहे. सॉल्ट ने दूसरी बार इस सीजन में फिफ्टी जड़ी. उन्होंने पहले ओवर में ही जोफ्रा आर्चर की पिटाई कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.

सॉल्ट ने आर्चर की पहली गेंद पर चौका लगाया और दो गेंद बाद छक्का जड़ा. अगले ओवर में लगातार दो गेंद में चौका-छक्का लगाया. इससे तीन ओवर में बेंगलुरु ने 30 रन बना लिए और लक्ष्य की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए. आर्चर की पिटाई के चलते राजस्थान की बॉलिंग का दम निकल गया. सॉल्ट ने इस स्टार बॉलर की धुनाई का राज खोलते हुए कहा, 'मैंने मौका लिया और ऑफ साइड में शॉट लगाने का फैसला किया लेकिन वह काफी ज्यादा स्विंग करा रहा था तो मैंने महसूस किया कि एक ही जगह है जहां पर मैं गेंद को मार सकता हूं. मेरे और जोफ्रा के बीच नेट्स में काफी लड़ाई होती है. उसने मुझे बहुत बॉलिंग कराई है. इतनी किसी को नहीं फेंकी होगी और मैंने उसे सबसे ज्यादा खेला है. अच्छा रहा कि उसकी गेंदों पर रन बनाए.'

सॉल्ट ने आरसीबी के गेंदबाजों को सराहा

 

राजस्थान की बैटिंग के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा था कि पिच धीमा है और उनकी टीम 173 रन बचा सकती है. सॉल्ट ने भी माना कि पिच में दोहरा उछाल था ऐसे में पावरप्ले के जरिए छाप छोड़ने पर ध्यान दिया. राजस्थान ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने सही प्लानिंग पर काम किया और राजस्थान के बल्लेबाजों को सीधे ही खेलने पर मजबूर कर दिया.

सॉल्ट के अलावा आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 62 रन की पारी खेली. उन्होंने 45 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल 28 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान ने जायसवाल के 75 रन के जरिए 173 का स्कोर बनाया था. उसे छह मैचों में चौथी हार मिली तो आरसीबी ने इतने ही मैचों में चौथी जीत दर्ज की.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share