आईपीएल 2025 में अभी तक के मैचों मे युजवेंद्र चहल बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. पांच मैच में वे दो विकेट ले सके हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 11.13 की रही है. आईपीएल 2013 से इस टूर्नामेंट में खेल चहल की इकॉनमी इस सीजन से पहले कभी 9.41 से ऊपर नहीं रही. उनकी गेंदों पर जमकर रन बन रहे हैं और पंजाब किंग्स को स्पिन मोर्चे पर खास कामयाबी नहीं मिल रही. चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे 200 विकेट ले चुके हैं. लेग स्पिनर और आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पीयूष चावला ने बताया कि चहल कहां गलती कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह गेंदबाज अब डिफेंसिव बॉलिंग कर रहा है.
ADVERTISEMENT
चहल ने 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 56 रन खर्च किए. इस दौरान एक विकेट मिला. हालांकि उन्होंने अभिषेक शर्मा को एक बारी फंसा लिया था लेकिन खुद ही कैच टपका बैठे. चावला ने उनकी बॉलिंग के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि जिस युजवेंद्र चहल को हम पिछले दो साल में देख रहे थे वह नहीं दिखा है. वह बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहा. वह केवल गेंद को बल्लेबाज से दूर फेंक रहा है और सुरक्षित तरीका अपना रहा. एक तरह से डिफेंसिव बॉलिंग. इस युजवेंद्र चहल को हमने नहीं देखा था.'
चावला बोले- चहल डिफेंसिव है
पंजाब ने ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ रुपये में लिया था. इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बॉलर बने थे. जब चावला से पूछा गया कि हैदराबाद जैसी सपाट पिच पर अगर वह बॉलिंग करते तो उनका क्या तरीका होता? उन्होंने कहा, 'मैंने उसे गुगली फेंकते हुए नहीं देखा. अगर आप ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंक रहे हैं तब वह वहां से बाहर ही जाएगी तब आपको विकेट का मौका मिलता है. लेकिन उसे ऐसी गेंद नहीं फेंकी हो सकता है फॉर्म की कमी है. अगर आप इस सीजन को देखेंगे तो उसने 14-15 ओवर फेंके हैं और उसने लगातार पूरे चार ओवर एक मैच में नहीं कराए. वह इस समय हर ओवर में 1-12 रन लुटा रहा है जिससे लगता है कि वह डिफेंसिव खेल रहा है. आपको अपने चार ओवर में विकेट लेने के लिए जाना चाहिए. लेकिन आज मुझे लगा कि जब 245 रन बोर्ड पर हैं तो आपको रन पड़ेंगे. इसलिए आपको विकेट के लिए जाना चाहिए और अगर आप दो विकेट निकाल लेंगे तब मैच में वापस आ जाएंगे.'
ADVERTISEMENT