गुजरात टाइटंस के स्टार पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार खेल दिखाया. कृष्णा ने 4 ओवर फेंके और 26 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन मैच में कृष्णा ने कुछ ऐसा भी किया जिसकी उम्मीद किसी को न थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने भुवनेश्वर कुमार को मांडकिंग करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने सिर्फ चेतावनी दी. लेकिन अगली गेंद पर कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए.
ADVERTISEMENT
टिम डेविड को किया क्लीन बोल्ड
कृष्णा को मैच का फाइनल ओवर डालने के लिए कहा गया था. इस दौरान टिम डेविड स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पहली दो गेंदें डॉट फेंकी लेकिन अगली तीन गेंदों पर टिम डेविड ने 4,6,4 ठोक दिया. अंतिम गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को चेतावनी दी. इस दौरान वो अपना हाथ रोल कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
लिविंगस्टन और जितेश का चला बल्ला
मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए ओपनिंग में विराट कोहली और फिल सॉल्ट आए लेकिन कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर सॉल्ट को दो जीवनदान मिले. लेकिन इस जीवनदान का फायदा वो उठा नहीं पाए और फिर अगले ओवर में सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया. रजट पाटीदार फ्लॉप रहे और 12 रन पर इशांत शर्मा के हाथों आउट हो गए.
हालांकि लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने पारी संभाली. लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 54 रन ठोके. वहीं जितेश शर्मा ने 21 गेंदों पर 33 रन ठोके. अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन ठोके. इस तरह टीम ने 8 विकेट गंवा 20 ओवरों में 169 रन ठोके.
खबर लिखने तक गुजरात टाइटंस जीत के करीब पहुंच चुकी थी. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रन ठोके. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं गिल 14 रन बनाकर फ्लॉप रहे. टीम को इस दौरान 35 गेंदों पर 47 रन बनाने थे.
ये भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल ने IPL 2025 के बीच मुंबई छोड़ने का कर दिया खुलासा, बोले- गोवा ने मेरे सामने...
ADVERTISEMENT