प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में ठोका IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक, चेन्नई के गेंदबाजों को हर कोने में भगा-भगा कर मारा

प्रियांश आर्य ने आईपीएल में इतिहास बना दिया और इस बल्लेबाज ने सिर्फ 39 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. प्रियांश ऐसा करने वाले टूर्नामेंट के चौथे बैटर बन गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते प्रियांश आर्य

Highlights:

प्रियांश आर्य ने आईपीएल इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक ठोक दिया है

प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों पर ये कमाल किया

पंजाब किंग्स के बैटर प्रियांश आर्य ने इतिहास रच दिया है. प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोक दिया. इस शतक के साथ वो अब आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वो ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. प्रियांश आर्य इसी के साथ वो आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

प्रियांश आर्य पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में शतक ठोकने वाले दूसरे सबसे तेज बैटर बन गए हैं. इससे पिछला रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है. मिलर ने 38 गेंदों पर शतक ठोका था.

दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में लिया था. उन्होंने मंगलवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद पर थर्ड मैन क्षेत्र में छक्का लगाकर अपना खाता खोला.

हर रिकॉर्ड पर प्रियांश का नाम

प्रियांश आर्य ने विराट कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 

आईपीएल शतक तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय
(टीम ओवरों के लिहाज से)

12.5 ओवर - प्रियांश बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2025)*

13.3 ओवर - कोहली बनाम पीबीकेएस (2016)

IPL इतिहास के सबसे तेज शतक

30 गेंद- क्रिस गेल- पुणे वॉरियर्स के खिलाफ- बेंगलुरु- 2013
37 गेंद- युसूफ पठान- मुंबई इंडियंस के खिलाफ- मुंबई, 2010
38 गेंद- डेविड मिलर- आरसीबी के खिलाफ- मोहाली -2013
39 गेंद- ट्रेविस हेड- आरसीबी के खिलाफ- बेंगलुरु- 2024
39 गेंद- प्रियांश आर्य- चेन्नई के खिलाफ- मुल्लांपुर- 2025

प्रियांश आर्य अपने पहले आईपीएल सीजन में शतक बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं. 24 साल के दिल्ली के इस खिलाड़ी ने इस सीजन की शुरुआत में ही अपना डेब्यू किया था. प्रियांश आर्य किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के जरिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वह टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले केवल 8वें खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: 

LSG vs KKR मैच में बने 472 रन, लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मारी बाजी, पंत की टीम के बल्लेबाजों का कहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share