पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने बाकी बचे मैचों के लिए ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. अंगुली में चोट की वजह से बाहर हुए इस स्टार खिलाड़ी की जगह ऑस्ट्रेलिया के ही एक क्रिकेटर को लिया गया है. पंजाब किंग्स ने 23 साल के मिचेल ऑवन को ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट बनाया है. वे तीन करोड़ रुपये में इस टीम का हिस्सा बनेंगे. मैक्सवेल के चोटिल होने की जानकारी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से ठीक पहले सामने आई थी. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया था कि चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बाहर है. मैक्सवेल को पंजाब ने ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में लिया था. मगर वह छह पारियों में केवल 48 रन बना सके.
ADVERTISEMENT
मिचेल ऑवन पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. वे यहां पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी टीम का हिस्सा हैं. ऑवन ने बिग बैश लीग 2024-25 में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हुए 11 पारियों में 452 रन बनाते हुए सबका ध्यान खींचा था. इस दौरान फाइनल में भी शतक लगाया था. बिग बैश लीग के आगाज से ठीक पहले उन्हें ओपनर बनाया गया था. इससे पहले तक वे मिडिल ऑर्डर में खेला करते थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए नाम दिया था मगर उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था.
BBL से मिला साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान का टिकट
बीबीएल में प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका टी20 और पाकिस्तान सुपर लीग में कॉन्ट्रेक्ट मिल गया. साउथ अफ्रीका लीग में वे पार्ल रॉयल्स का हिस्सा थे. वहां पर तीन मैच उन्होंने खेले थे जिनमें 14 रन बनाए थे और दो विकेट लिए थे. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में सात मैच खेल चुके हैं जिनमें 101 रन बनाने क सात दो कामयाबी हासिल की है.
ADVERTISEMENT