आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर है. यह मुकाबला मुल्लापुर में हैं. इसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई में भी कोई बदलाव नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
श्रेयस ने टॉस के वक्त कहा कि उनके पास अच्छी बैटिंग है और इसका फायदा लेना चाहते हैं. पिछले मुकाबले में यहां पर रात में ज्यादा ओस नहीं गिरी थी. ऐसे में टीम की जो ताकत है उस पर भरोसा कर रहे हैं. वहीं चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने कहा कि वह भी टॉस जीतते तो बैटिंग ही चुनते. विकेट सूखा हुआ है और ओस भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फील्डिंग में उनकी टीम को सुधार करना होगा. बॉलिंग ठीक रही है लेकिन कुछ ओवर्स में ज्यादा रन जा रहे हैं.
IPL 2025 में जूझ रही चेन्नई
आईपीएल 2025 में पंजाब और चेन्नई का हाल एकदूसरे से बिल्कुल उलट रहा है. श्रेयस की कप्तानी में पंजाब ने चार में तीन मुकाबले जीते हैं और एक गंवाया है. वह चौथे पायदान पर है. वहीं चेन्नई ने चार में से एक ही मैच जीता है. वह नौवें नंबर पर है.
PBKS vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और पंजाब के बीच अभी तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 16 चेन्नई ने जीते हैं जबकि 14 में पंजाब ने बाजी मारी है. दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में केवल में ही सुपरकिंग्स को विजय मिली है. बाकी चार में पंजाब विजेता बना है.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार विशाक.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, मथिशा पथिराना, मुकेश चौधरी, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- शिवम दुबे, जैमी ऑवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज.
ADVERTISEMENT