स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2025 में अभी तक जूझते हुए दिखे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहा यह खिलाड़ी वर्तमान सीजन में आठ मैच में छह विकेट ही ले सका है. इस दौरान 9.26 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. राशिद खान गुजरात के मुख्य स्पिनर हैं और इस वजह से उनके प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान आर साई किशोर से राशिद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कमेंटेटर्स को चुभने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात की टीम को अफगान स्पिनर की योग्यता पर कोई शक नहीं है.
ADVERTISEMENT
राशिद खान आईपीएल 2024 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. तब 12 मैच में महज 10 विकेट ही उन्हें मिले थे. हालांकि पिछले सीजन में उनकी इकॉनमी 8.4 की थी. साई किशोर से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने पूछा, 'राशिद खान के बारे में क्या कहना है? स्पिन में तुम्हारा जोड़ीदार है. उसके लिए यह टूर्नामेंट सही नहीं रहा है. लेकिन आज अहम मौके पर दो विकेट लिए, उसे कैसा लग रहा है?'
इस पर साई किशोर ने कहा, 'वह दुनिया के सबसे अच्छे टी20 गेंदबाजों में से एक है. वह विकेट हासिल करने की आदत हासिल कर रहा है. एक टीम के रूप में हमें उसकी काबिलियत पर शक नहीं है. मुझे पता नहीं कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे लोगों को क्या लगता है. हमने कभी उस पर संदेह नहीं किया. इसलिए हम चाहते हैं कि वह अच्छा करे.'
राशिद खान भले ही आईपीएल 2025 में जूझ रहे हैं लेकिन उनकी टीम पर कोई असर नहीं पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात की टीम आठ में से छह मुकाबले जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने कोलकाता को 21 अप्रैल को 39 रन से धूल चटाई थी.
वहीं बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज साई किशोर ने इस सीजन गुजरात के लिए बढ़िया काम किया है. उन्होंने आठ मैच में 12 विकेट चटकाए हैं. ये कामयाबी उन्होंने 8.22 की इकॉनमी के साथ हासिल की है. वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस सीजन के गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. कुलदीप यादव के भी 12 विकेट हैं लेकिन उनकी बेहतर इकॉनमी के चलते वे दूसरे स्थान पर हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 16 विकेट अभी तक लिए हैं.
ADVERTISEMENT