IPL 2025 सीजन का आगाज होते ही राहुल द्रविड़ ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर साधा निशाना, कहा - इसके आने से वाकई...

आईपीएल 2025 सीजन में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जताई नराजगी और दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

Rahul Dravid in frame

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़

Highlights:

राजस्थान का सामना चेन्नई से होगा

राहुल द्रविड़ इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाराज

आईपीएल में जबसे इम्पैक्ट प्लेयर नियम आया है, तबसे इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस नियम को लेकर तमाम दिग्गज जहां आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. वहीं कुछ ने इसे सही भी ठहराया. अब आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स को लगातार दो मैचों में हार मिली तो इसके बाद उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ा बयान दिया. 

राहुल द्रविड़ ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर निशाना साधते हुए कहा, 

बल्लेबाजी में हमे लगता है कि हसरंगा का इस्तेमाल करके इसे नंबर आठ तक बढ़ा सकते हैं. जबकि नंबर आठ पर शिमरोन हेटमायर भी  आते हैं. इसके बाद हमारे पास जोफ्रा आर्चर हैं. इसलिए हमारे बल्लेबाजी में गहराई है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने से मुझे लगता है कि वाकई ऑलराउंडर का रोल अब काफी कम हो चुका है. 


द्रविड़ ने आगे कहा, 

बेशक अगर आपके पास एक ऑलराउंडर है तो अच्छी बात है लेकिन अतीत में जिस तरह से इसकी जरूरत थी. अब वैसा नहीं रहा है. ये बात कई टीमों के संयोजन में भी नजर आती है. 

पहली जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान 


राहुल द्रविड़ की निगरानी वाली राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसे पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हार मिली थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में राजस्थान को केकेआर ने हार का स्वाद चखाया. अब तीसरे मैच में राजस्थान की टीम गुवाहाटी के मैदान में चेन्नई के सामने जीत का खाता खोलना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share