राहुल तेवतिया ने जोस बटलर का शतक क्यों नहीं पूरा होने दिया ? खुलासा करते हुए कहा - मेरा मकसद...

गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले में जोस बटलर 97 रन पर नाबाद खड़े रह गए तो राहुल तेवतिया ने उनके शतक नहीं बनने पर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans' Rahul Tewatia (R) embraces Jos Buttler after winning the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match against Delhi Capitals at the Narendra Modi Stadium

राहुल तेवतिया और जोस बटलर

Highlights:

गुजरात ने दिल्ली को दी मात

जोस बटलर ने खेली 97 रन की नाबाद पारी

गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले में जोस बटलर 97 रन पर नाबाद खड़े रह गए. जबकि दिल्ली के सामने अंतिम ओवर में गुजरात के राहुल तेवतिया ने छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. जिससे गुजरात ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की और उनकी टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर आ गई. ऐसे में बटलर का शतक पूरा नहीं होने पर राहुल तेवतिया ने अब अंदर की बात बताई. 

राहुल तेवतिया ने क्या कहा ?


दरअसल, गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तभी राहुल तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद अगली यार्कर गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट के पीछे चौके की तरह चली गई. जिससे गुजरात ने जीत हासिल कर ली लेकिन जोस बटलर शतक पूरा नहीं कर सके. 

राहुल तेवतिया ने बटलर का शतक पूरा नहीं होने पर कहा,

ऐसा नहीं था कि मुझे सिर्फ यॉर्कर की उम्मीद थी लेकिन जिस तरह से  उन्होंने पिछले मैच में यार्कर फेंकी और नौ रन डिफेंड किए. मुझे उम्मीद थी कि वो यॉर्कर पर टिके रहेंगे. मेरा मकसद बस गेंद को देखकर हिट करना था. फिर लेंथ से फर्क नहीं पड़ता. 

राहुल तेवतिया ने आगे कहा, 

उन्होंने (बटलर) ने मुझसे एक बात कही, मेरे शतक की चिंता मत करना. मुझे पता है कि तुम अपने माइंड से काफी क्लीयर हो. शतक को छोडो और सिर्फ मैच जीतने पर ध्यान देना. 


प्लेऑफ के करीब गुजरात 


गुजरात ने दिल्ली के सामने 204 रन के लक्ष्य का खिलौना बनाया और जोस बटलर की 97 रनों की नाबाद पारी से 19.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही गुजरात के नाम पांच जीत दर्ज हो गई है. जबकि उसे प्लेऑफ में जाना है तो बाकी बाकी सात मैचों में तीन मैच और जीतने होंगे. गुजरात का अगला मुकाबला केकेआर से 21 अप्रैल को होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share