रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल 2025 में एंट्री करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस के दोस्त की भी इस लीग में एंट्री हो गई है. ब्रेविस को बीते दिनों चेन्नई ने गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. अब उनके दोस्त लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की भी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल के मौजूदा सीजन में एंट्री हो गई. राजस्थान रॉयल्स ने प्रटोरियस को नीतीश राणा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना. राणा चोट की वजह से टूनामेंट से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के प्रीटोरियस ने 33 टी-20 मैच खेले हैं और 97 रन की सबसे बड़ी पारी के साथ 911 रन बनाए हैं. राजस्थान ने 30 लाख रुपये में प्रीटोरियस को अपने साथ जोड़ा.
ADVERTISEMENT
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स कैसे IPL 2025 प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई? यहां जानें पूरा समीकरण
राजस्थान रॉयल्स अब अपना अगला मैच 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रेविस और प्रीटोरियस को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं या नहीं. हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला महज एक औपचारिकता होगा, क्योंकि दोनों टीमें ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. राजस्थान और चेन्नई दोनों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में लगभग एक जैसा रहा.दोनों ने 12 12 मैच खेले, जिसमें बराबर तीन मैच जीते और छह मैच गंवाए. बस नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में चेन्नई से एक पोजीशन ऊपर 9वें स्थान पर है. जबकि चेन्नई सबसे आखिरी स्थान पर है.
कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस?
19 साल के अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज प्रीटोरियस के पास 5 फर्स्ट, 14 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच खेलने का अनुभव है. उनके नाम 5 लिस्ट मैचों में 436 रन, 14 लिस्ट ए मैचों में 577 रन है. वह बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस के टीममेट भी है. ब्रेविस और प्रीटोरियस दोनों CSA सीरीज डिवीजन एक में टाइटंस के लिए खेले थे.प्रीटोरियस रॉयल्स फैमिली का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं. वह SA20 लीग में पर्ल रॉयल्स की तरफ से खेले थे, जिसमें 12 मैचों में 397 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT