RCB के लिए क्या रजत पाटीदार बाकी के मैच में नहीं होंगे कप्तान? मो बोबात ने उनके खेलने पर सब कुछ किया साफ़

आईपीएल 2025 सीजन 17 मई को फिर से शुरू से ठीक पहले बीच आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के खेलने पर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार

Story Highlights:

रजत पाटीदार की इंजरी पर बड़ी अपडेट

केकेआर के सामने मैच के लिए तैयार पाटीदार

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को जब एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया. इस बीच आरसीबी के लिए बुरी खबर सामने आई कि उसके कप्तान रजत पाटीदार चोटिल चल रहे हैं और वह आईपीएल के बाकी सीजन के लिए टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे. अब 17 मई को फिर से जब आईपीएल आरसीबी और केकेआर के बीच मैच से शुरू हो रहा है तो रजत पाटीदार को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 


रजत पाटीदार पर आई बड़ी अपडेट 


केकेआर के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को लेकर उनकी टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

रजत के हाथ में चोट लगी थी और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा था. जब लीग को एक सप्ताह के लिए रोका गया तो इससे उसको और दिन मिल सके, जिससे वह अपनी इंजरी से रिकवरी कर सका. उसकी सुजन कम हुई और वह बल्ला उठाने में सफल रहा. उनसे पिछले कुछ दिनों से अभ्यास शुरू कर दिया है और शानदार लय में नजर आ रहा है. 

टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी आरसीबी


आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात के बयान से साफ़ है कि उनकी टीम के कप्तान रजत पाटीदार अब कप्तानी करने और मैदान में बल्लेबाजी से जलवा दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं. आरसीबी अभी तक 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रही है. आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनाना है तो बाकी तीन में कम से कम एक मैच हर हाल में जीतना है. जबकि बाकी मैच भी जीतकर आरसीबी टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी. जिससे उसे फाइनल में जाने के लिए एक नहीं बल्कि दो मैच मिल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share