आरसीबी के लिए जो काम सालों तक कप्तानी करने वाले विराट कोहली नहीं कर सके. रजत पाटीदार ने आरसीबी का नया कप्तान बनते ही पहली बार में ही चेन्नई को उसके घर में हराने का कारनामा करके दिखा दिया. पाटीदार अब साल 2008 के बाद चेन्नई के मैदान में आरसीबी को जीत दिलाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले आरसीबी ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में चेन्नई को उसके चेपक के मैदान में हराया था. इस तरह 17 साल बाद टीम को स्पेशल जीत दिलाने के बाद रजत पाटीदार ने विस्फोटक बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रजत पाटीदार ने क्या कहा ?
रजत पाटीदार ने चेन्नई के सामने 17 साल बाद उसके घर में पहली जीत मिलने के बाद कहा,
अगर इस मैच की बात करें तो इस तरह के विकेट पर हमें अच्छा टोटल बनाया था. क्योंकि पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी. जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं था. चेन्नई में खेलना और जीतना हमेशा से वाकई स्पेशल होता है. क्योंकि यहां के फैंस अपनी टीम को बहुत अधिक सपोर्ट करते हैं.
पाटीदार ने आगे अपनी 51 रन की पारी को लेकर कहा,
मुझे लगता है कि ये बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि हम 200 रन का लक्ष्य बनाने जा रहे थे क्योंकि इसे हासिल करना आसान नहीं था. मेरा लक्ष्य स्पष्ट था कि जब तक मैं मैदान पर हूं तो मैं हर एक गेंद का मैक्सिमम इस्तेमाल करूंगा.
17 साल बाद चेन्नई में जीती आरसीबी
मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन बनाए. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 51 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए. इसके बाद आरसीबी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने झटके. जबकि दो-दो विकेट यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने लिए. जिससे चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी और उसे इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT