आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके चलते तमाम विदेशी खिलाड़ी घर वापस चले गए थे. लेकिन अब आईपीएल का बाकी 2025 सीजन जब 17 मई से शुरू हो रहा है तो कई विदेशी खिलाड़ी तो वापस आ रहे हैं लेकिन कुछ ने वापस नहीं आने का फैसला किया है. जिस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स को उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से धोखा मिला और वह इंग्लैंड से भारत करीब 7300 किमी की यात्रा करके वापस नहीं आने वाले हैं. आर्चर इस सीजन 12.50 करोड़ की रकम लेकर खेल रहे थे.
ADVERTISEMENT
जोफ्रा आर्चर नहीं आएंगे
जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 12 मैचों में 11 विकेट झटके. लेकिन उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 12 में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ दो मैच बाकी है तो उसके लिए जोफ्रा आर्चर वापस नहीं आने वाले हैं.
आर्चर को क्या हुआ ?
क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वो आना नहीं चाहते. लेकिन उनको एक इंजरी की शिकायत हो गई है और हमारी टीम भी प्लेऑफ से बाहर है तो इसलिए हम उनकी फिटनेस को प्राथमकिता दे रहे हैं. यही कारण है कि आर्चर अब इंग्लैंड से लौटकर नहीं आने वाले हैं.
राजस्थान कब खेलेगी अंतिम मैच ?
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन उनके लिए शानदार नहीं रहा. राजस्थान की टीम को लगतार पांच हार का सामना करना पड़ा था और बीच सीजन से ही उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें धूमिल हो गईं थी. जबकि राजस्थान के लिए इंजरी के चलते उनके कप्तान संजू सैमसन ने भी काफी मैच मिस किए. जिसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा और राजस्थान की टीम 20 मई को अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई से खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2026 से टकराव रोकने के लिए इस टी20 लीग ने बदला समय, अब इस अवधि में खेले जाएंगे मुकाबले
ADVERTISEMENT