आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक अच्छा जा रहा है लेकिन टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की फॉर्म उसकी चिंता बढ़ा रही है. अफगानिस्तान से आने वाला यह गेंदबाज इस सीजन में अभी तक छह मैच में चार ही विकेट ले सका है. राशिद खान की इस दौरान 9.77 की इकॉनमी रही है और 53.75 की औसत है. गुजरात के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर मानते हैं कि उनका सबसे बड़ा स्पिनर अभी खराब दौर से गुजर रहा है और वह उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि वह जल्द ही अपने बेहतरीन अंदाज में दिखेंगे.
ADVERTISEMENT
गुजरात का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ 18 अप्रैल को अहमदाबाद में है. इससे पहले आशीष कपूर ने राशिद को लेकर कहा, 'क्रिकेटर के रूप में एक समय के बाद जब आप अच्छा कर रहे होते हैं तो आपमें बुनियादी चीजों को लेकर कुछ बुरी आदतें आ जाती हैं फिर चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों या गेंदबाजी. और राशिद के साथ मुझे लगता है कि उसकी पीठ में कुछ दिक्कत थी क्योंकि उसने दर्द के चलते पिछले साल सर्जरी कराई थी. कभीकभार जब आपको बहुत दर्द होता है और आप तब भी खेल होते हैं तो आप अपने एक्शन के साथ कुछ कर लेते हैं जिससे कि दर्द कम हो.'
'फिर से पुराना राशिद खान दिखेगा'
कपूर ने आगे बताया, 'इस साल पहले दो-तीन मैचों के बाद हमने कुछ बातों को लेकर बात की है जहां उसे अपने सामने वाले हाथ को लेकर कुछ बदलाव करने होंगे जो अभी बंद हो जाता है. यह हाथ बॉलिंग के दौरान बल्लेबाज के सामने होना चाहिए. इसलिए अब वह ऐसा कर रहा है. और वह पिछले एक या दो मैचों की तुलना में बेहतर बॉलिंग कर रहा है. उम्मीद है कि वह आत्मविश्वास हासिल करेगा, विकेट मिलेंगे और वह फिर से पुराना राशिद खान बन जाएगा.'
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT