RCB को प्लेऑफ से पहले मिली दोहरी खुशी, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दो धाकड़ खिलाड़ियों के फिट होने की दी बड़ी अपडेट

आईपीएल 2025 सीजन के लिए प्लेऑफ में जगह बना चुकी विराट कोहली वाली आरसीबी को दोहरी ख़ुशी मिली और उसके लिए फिल साल्ट व रजत पाटीदार फिट हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

अरसीबी को मिली दोहरी खुशी

आरसीबी के दो खिलाड़ी हुए फिट

आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने जब एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया था तो उससे पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार चोटिल चल रहे थे. लेकिन इस बीच आईपीएल पर रोक लगी तो अरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को फिट होने के लिए अधिक समय मिला. जिससे वह मैदान में वापस आने के लिए तैयार तो हुए लेकिन पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने से उनको खेलने का मौका ही नहीं मिला. अब एक बार फिर से रजत पाटीदार को लेकर उनके हेड कोच एंडी फ्लावर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले बड़ी अपडेट दी है. 

एंडी फ्लावर ने क्या कहा ?

दरअसल, रजत पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान अंगुली में चोट आ गई थी. इसके बाद उनको फिट होने का काफी समय मिला और उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए फ्लावर ने कहा, 

हम ब्रेक को लेकर टेंशन में नहीं हैं और पूरी सीजन में टीम ने काफी मेहनत की है. इस ब्रेक से कुछ खिलाड़ियों को फिट होने का मौका मिला गया है. अब पाटीदार भी पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए फिट हैं और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट भी बीमार थे. लेकिन ब्रेक में उन्हें भी फिट होने का मौका मिला. जिससे अब वो पूरी तरह से तरोताजा होकर मैदान में उतरने को बेताब हैं. 


टॉप -2 में बनी रहना चाहेगी आरसीबी 

मालूम हो कि आरसीबी की टीम इस सीजन शानदार अंदाज से खेल रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी अभी तक 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार से 17 अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि आरसीबी की टीम अब बाकी दो मैचों में भी जीत दर्ज करके टॉप-2 में बनी रहना चाहेगी. आरसीबी का अगला मुकाबला हैदराबाद से घर से बाहर और उसके बाद लखनऊ से भी घर से बाहर ही खेलना है. इन दोनों मुकाबलों को अब आरसीबी अपने नाम करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share