RCB vs CSK: चेन्नई 2 रन से हारी तो दिनेश कार्तिक ने जख्मों पर छिड़का नमक, बोले- आखिरी ओवर में इतने से रन तो...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल जारी रखते हुए आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बारी हरा दिया. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में दो रन से उसने बाजी मारते हुए इस सीजन की आठवीं जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिनेश कार्तिक आरसीबी के बैटिंग कोच हैं.

Highlights:

आरसीबी ने आईपीएल में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को दो मैचों में हराया है.

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट 213 रन बनाए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स पीछा करते हुए पांच विकेट पर 211 रन ही बना सके.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल जारी रखते हुए आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बारी हरा दिया. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में दो रन से उसने बाजी मारते हुए इस सीजन की आठवीं जीत हासिल की. बॉलिंग और बैटिंग दोनों समय पर चेन्नई की मुट्ठी में मैच था लेकिन आरसीबी ने दोनों बार वापसी की और जीत दर्ज की. इस नतीजे के बाद बेंगलुरु के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने अपने गेंदबाजों को जमकर सराहा. उन्होंने यश दयाल की खास तारीफ की जिन्होंने 15 रन आखिरी ओवर में बचाए. कार्तिक ने कहा कि आखिरी ओवर में इतने रन तो बन जाया करते हैं.

कार्तिक ने कहा, 'आखिरी ओवर में इतने से रन बचे हो तो उन्हें बनाने से रोकने के लिए बहुत तगड़ा जोर लगाना होता है. लेकिन यश तो यश है. उसने यह काम कर दिखाया. कभीकभार इस तरह के मुकाबले मूड सुधार देते हैं और मुझे खुशी है कि आज ऐसा ही कुछ हुआ.'

यश दयाल ने कैसे आरसीबी को  दिलाई जीत

 

चेन्नई ने आयुष म्हात्रे (94) और रवींद्र जडेजा (77) के दम पर लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए थे. आखिरी पांच ओवर में केवल 54 रन की दरकार थी. लेकिन लुंगी एनगिडी ने लगातार दो गेंद में म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर आरसीबी की वापसी कराई. इसके बाद आखिरी ओवर में दयाल ने एमएस धोनी का बड़ा विकेट लिया और नो बॉल देने के बाद भी शिवम दुबे और जडेजा को आखिरी तीन गेंद में छह रन नहीं बनाने दिए.

कार्तिक ने यश दयाल को सराहते हुए कहा,

वह भारत के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. यश ऐसा खिलाड़ी है जो खूब मेहनत करता है. वह जब मीटिंग में आता है तो कागज लेकर आता है. एक साल पहले भी उसने हमें जिताया था और आज फिर से वही किया. 

आरसीबी की टीम आखिरी ओवर्स में रनों के लिए तरस रही थी तब रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में फिफ्टी लगाते हुए आरसीबी को 213 तक पहुंचा दिया. आरसीबी के फिनिशर्स के बारे में कार्तिक ने कहा, हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं जिनमें जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शामिल हैं. यह जाते ही रन बनाने के लिए आसान पिच नहीं थी. इसलिए कुछ गेंद लेने के बाद आप शॉट लगा सकते हैं. 

ये भी पढे़ं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share