चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से आईपीएल 2025 में जीत की दहलीज से दूर रह गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. यश दयाल ने कमाल की बॉलिंग करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया और रन बचा लिए. इस तरह से चेन्नई को सीजन की नौवीं हार मिली. उसकी तरफ से आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 94 रन की पारी खेली. पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 62, जैकब बेथेल ने 55 और रोमारियो शेफर्ड ने 53 रन की पारियां खेलीं. आरसीबी ने आखिरी दो ओवर में 54 रन बनाते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया.
ADVERTISEMENT
आरसीबी की बैटिंग में क्या हुआ
आरसीबी ने टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए जैकब बेथेल और विराट कोहली के दम पर आतिशी शुरुआत की. दोनों ने पहले ओवर से ही हमले बोले और चेन्नई को दबाव में ला दिया. दोनों ने एक समान तरीके से शॉट्स लगाए और पावरप्ले में बेंगलुरु का स्कोर बिना नुकसान के 71 रन कर दिया. इस दौरान 4.3 ओवर में 50 रन बन गए थे. अपना दूसरा ही आईपीएल मैच खेल रहे बेथेल ने 28 गेंद में पचासा पूरा किया जो आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से आया. कोहली ने उनके पीछे-पीछे 29 गेंद में इस सीजन लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर बनाया. 10वें ओवर में चेन्नई को पहली कामयाबी मिली. मथीशा पथिराना ने बेथेल को डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच कराया.
कोहली तूफानी गति से रन बनाते हुए सैम करन की गेंद पर लपके गए. वे आउट हुए तब बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 121 रन था. इसके बाद आए देवदत्त पडिक्कल (17), कप्तान रजत पाटीदार (11) और जितेश शर्मा (7) कुछ खास नहीं कर पाए जिससे चेन्नई ने रनों पर लगाम लगाई. मगर आखिरी दो ओवर्स में रोमारियो शेफर्ड ने 54 रन कूट दिए. इसके तहत 19वें ओवर में खलील अहमद को 33 रन मारे तो आखिरी ओवर में पथिराना की गेंदों पर 21 रन बटोरे. इससे उन्होंने 14 गेंद में फिफ्टी पूरी की. चेन्नई के लिए पथिराना 36 गेंद पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए म्हात्रे और शेख राशिद ने चेन्नई को जोरदार शुरुआत दी और 4.2 ओवर में 51 रन जोड़ दिए. इस दौरान म्हात्रे ने भुवी के एक ओवर से 26 रन बटोर लिए. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. क्रुणाल पंड्या ने राशिद को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया. सैम करन एक चौके से पांच रन बना पाए और लुंगी एनगिडी की गेंद पर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे. 58 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद चेन्नई मुश्किल में लग रही थी लेकिन म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने 114 रन की साझेदारी करते हुए चेन्नई को मुकाबले में खड़ा कर दिया. 17 साल के म्हात्रे ने 25 गेंद में फिफ्टी ठोकी. यह आईपीएल में उनका आईपीएल में पहला पचासा है. जडेजा ने भी छवि से उलट खेलते हुए 29 गेंद में फिफ्टी ठोकी. दोनों के हमलावर अंदाज ने आरसीबी के सभी गेंदबाजों को बेअसर कर दिया.
म्हात्रे शतक के करीब आकर आउट हो गए. उन्होंने 48 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों से 94 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा 45 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी पांच ओवर में चेन्नई को 54 रन चाहिए थे और जीत तय लग रही थी. लेकिन एनगिडी ने म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को लगातार गेंदों में आउट कर आरसीबी की वापसी कराई. फिर यश दयाल ने आखिरी ओवर में 15 रन बचा लिए. आऱसीबी की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन शिकार किए.
ADVERTISEMENT