RCB vs CSK predicted playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक बड़ा बदलाव, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स स्‍टार ऑलराउंडर को कर सकती है बाहर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

RCB vs CSK predicted playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां विराट कोहली से सजी बेंगलुरु की नजर जीत हासिल कर पॉइट टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और एमएस धोनी

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच मैच.

मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां विराट कोहली से सजी बेंगलुरु की नजर जीत हासिल कर पॉइट टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी. वहीं चेन्‍नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच अपना सम्‍मान बचाने का एक मौका है. एमएस धोनी की चेन्‍नई पहले ही प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और अब टीम की नजर बाकी बचे सभी मैच जीतकर टूर्नामेंट से बाहर जाने की होगी. चेन्‍नई 10 मैचों में दो जीत और 8 हार के साथ पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. वहीं बेंगलुरु 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ तीसरे नंबर पर है. एक जीत से उनके 16 पॉइंट हो जाएंगे  और वह टॉप पर पहुंच जाएगी. इस मैच में दोनों टीमें अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक एक बदलाव कर सकती है. 

IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे बल्‍लेबाज पर रेप का आरोप, केस दर्ज करने के बाद तलाश में जुटी पुलिस

RCB की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

बेंगलुरु की बात करें तो  फिल साल्ट बीमार होने के कारण आरसीबी के पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. हालांकि इस मैच के लिए भी उनकी उपलब्धता की पुष्टि नहीं हुई है. अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो टॉप ऑर्डर में जैकब बेथेल की जगह बरकरार रह सकती हैं. आरसीबी की टीम में कोई और बदलाव की संभावना नहीं है. पडिक्कल को सुयश शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली,जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा


इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: सुयश शर्मा

RCB फुल स्‍क्‍वॉड: जैकब बेथेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, फिलिप साल्ट, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

दीपक हुड्डा हो सकते हैं बाहर

पिछली मैच में चेन्‍नई की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी थी और इस बार भी टीम में बदलाव की संभावना नहीं है, जब तक कि वह स्‍क्‍वॉड के किसी अन्‍य खिलाड़ी को मौका नहीं देते. ऐसी स्थिति में वंश बेदी दीपक हुड्डा की जगह ले सकते हैं.


चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्लेइंग इलेवन : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा/विजय शंकर/वंश बेदी, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर),  नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: अंशुल कंबोज

CSK फुल स्‍क्‍वॉड: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी


RCB vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच कुल 35 मुकाबले खेले, जिसमें बेंगलुरु ने 12 तो चेन्‍नई ने 21 मैच जीते. वहीं एक मैच का रिजल्‍ट नहीं निकला .


RCB vs CSK Weather Report: मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां बारिश की काफी आशंका है. मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share