RCB vs CSK के मैच को लेकर आई बुरी खबर, ड्रेसिंग रूम में बैठे रह सकते हैं विराट कोहली-एमएस धोनी, जानें पूरा मामला

RCB vs CSK Weather Forecas: आईपीएल 2025 के 52वें मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्‍योंकि इस मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी आमने सामने होंगे, मगर इस मैच को लेकर बुरी खबर आई है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच मुकाबला.

मैच के दिन 70 फीसदी बारिश की आशंका.

आईपीएल 2025 के 52वें मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्‍योंकि इस मैच में विराट  कोहली और एमएस धोनी आमने सामने होंगे, मगर इस मैच को लेकर बुरी खबर आई है. कोहली धोनी समेत दोनों टीमों के प्‍लेयर्स को ड्रेसिंग रूम में बैठे रहना पड़ सकता है, क्‍योंकि इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है. 

RCB vs CSK predicted playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक बड़ा बदलाव, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स स्‍टार ऑलराउंडर को कर सकती है बाहर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

मुकाबला तीन अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और मैच वाले दिन बेंगलुरु मे भारी  बारिश की आशंका है. मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. पिछले दो दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और मैच के दिन भी यह सिलसिला जारी रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार- 

दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 

मैच के दिन 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मैच की पूर्व संध्या पर भी बारिश ने दोनों टीमों की तैयारियों में बाधा डाली. चेन्नई ने दोपहर तीन बजे अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन मैदान पर केवल 45 मिनट ही प्रैक्टिस कर सकी. इसके बाद खिलाड़ी शाम 4.30 बजे ट्रेनिंग के लिए लौटे.

प्रैक्टिस सेशन में भी बारिश का खलल

आरसीबी ने शाम करीब 5 बजे अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी, जिसमें विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने करीब 45 मिनट से एक घंटे तक बल्लेबाजी की, मगर  फिर बारिश शुरू हो गई, जिस वजह से घरेलू टीम का अभ्यास सत्र समय से पहले समाप्त हो गया.  बारिश तीन घंटे तक नहीं रुकी. शाम भर आंधी-तूफान और बीच बीच में बिजली चमकती रही, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भी भर गया. आज भी यही स्थिति हो सकती है. 

मौसम की बात करें तो दिन की शुरुआत धूप के साथ होगी और दोपहर में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी, लेकिन शाम और रात में भी कुछ स्‍थानों पर बारिश होने आशंका है. खेल के समय तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन दिन और दोपहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share