रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में घर से बाहर लगातार दो मैचों में जीत मिली लेकिन घर पर आते ही हार का स्वाद चखना पड़ा. गुजरात टाइटंस के सामने इस टीम को आठ विकेट से शिकस्त मिली. मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर की कमाल की बॉलिंग ने आरसीबी को 169 के स्कोर पर रोक दिया. लियम लिविंगस्टन कुछ हद मुकाबला कर सके और 40 गेंद में 54 रन की पारी खेली. पिछले सीजन तक आरसीबी में सिराज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके जवाब में गुजरात ने जॉस बटलर की नाबाद फिफ्टी के दम पर 18वें ओवर में मैच जीत लिया. इंग्लिश विकेटकीपर 39 गेंद में पांच चौकों व छह छक्कों से 74 रन बनाकर नाबाद रहा. उनके अलावा साई सुदर्शन ने 49 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले कुछ ओवर्स में कोई जोखिम नहीं लिया. भुवनेश्वर कुमार और जॉस हेजलवुड दोनों की गेंदों को आराम से खेला. सुदर्शन ने रनगति बढ़ाने का फैसला किया और चौथे ओवर में हेजलवुड को कीपर के सिर के ऊपर से छक्का लगाया. अगली गेंद पर कमाल का स्ट्रेट ड्राइव जड़ा और चौका बटोरा. अगले ओवर में शुभमन ने भुवी को छक्का मारा लेकिन फिर लिविंगस्टन को कैच दे बैठे. सुदर्शन और बटलर ने मिलकर रनों की गति को तेज किया और 11.4 ओवर में टीम के 100 रन पूरे किए. सुदर्शन सात चौकों व एक छक्के से 49 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे.
मगर बटलर ने शेरफेन रदरफॉर्ड (30) के साथ मिलकर 63 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को 13 गेंद पहले जीत दिला दी. बटलर ने इस दौरान 31 गेंद में पचासा पूरा किया. वहीं रदरफॉर्ड ने एक चौके व तीन छक्के लगाते हुए 18 गेंद में 30 रन बनाए. आरसीबी की ओर से भुवी और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला.
आरसीबी का टॉप ऑर्डर नाकाम
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी का आगाज खराब रहा. अरशद खान ने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (7) को आउट कर जोर का झटका दिया. पहले ओवर में जीवनदान पाने वाले फिल सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया लेकिन सिराज ने उन्हें बोल्ड कर वापस भेजा. फिर देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर सिराज के दूसरे शिकार बने.
आरसीबी ने पावरप्ले का अंत तीन विकेट पर 38 रन के साथ किया. कप्तान रजत पाटीदार ने रनगति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन इशांत शर्मा ने 12 के स्कोर पर उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. 42 पर चार विकेट गिरने के बाद लिविंगस्टन और जितेश शर्मा टीम का सहारा बने. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. जितेश पांच चौकों व एक छक्के से 33 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर लपके गए.
लिविंगस्टन-डेविड के प्रहारों से आरसीबी का सम्मानजनक स्कोर
क्रुणाल पंड्या का बैटिंग में बुरा हाल जारी रहा. वे साई किशोर के दूसरे शिकार बने. लिविंगस्टन ने 2023 के बाद आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने राशिद खान को विशेष रूप से निशाने पर लिया और पांच छक्के लगाए. आखिरी ओवर्स में टिम डेविड ने तीन चौके व दो छक्के लगाते हुए टीम को 169 तक पहुंचाया. वे खुद 18 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की तरफ से केवल राशिद ही ऐसे रहे जिन्हें विकेट नहीं मिला. उनके चार ओवर से 54 रन गए जो आईपीएल में उनका दूसरा सबसे महंगा स्पैल रहा.
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने IPL 2025 के बीच मुंबई छोड़ने का कर दिया खुलासा, बोले- गोवा ने मेरे सामने...
ADVERTISEMENT