RCB vs KKR के बीच मैच में भयंकर बारिश, कितने बजे तक शुरू नहीं हुआ तो रद्द होगा ये मुकबला और कबसे कटेंगे ओवर्स, जानें सब कुछ

RCB vs KKR : आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच होना है लेकिन बारिश के चलते टॉस में देरी हो चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

General view of the ground as toss is delayed due to rain prior to the 2025 IPL match between Royal Challengers Bengaluru and Kolkata Knight Riders

आरसीबी और केकेआर के बीच मैच से पहले बेंगलुरु के मैदान में तेज बारिश

Story Highlights:

RCB vs KKR मैच में भयंकर बारिश

RCB vs KKR मैच रद्द होने का क्या है टाइम ?

RCB vs KKR : आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना है. एक सप्ताह के सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 सीजन का फिर से आगाज हुआ तो बारिश ने खलल डालकर फैंस को मायूस कर दिया. आरसीबी और केकेआर का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान में खेला जाना है लेकिन भयंकर बारिश के चलते टॉस में देरी हो चुकी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मैच का क्या है कट ऑफ टाइम और कितने बजे तक अगर मुकाबला नहीं शुरू हुआ तो इसे रद्द घोषित कर दिया जाएगा. 

आरसीबी के मैच में जारी बारिश 


आरसीबी और केकेआर के बीच मैच में पहले से ही 80 प्रतिशत बारिश का अनुमान था. ऐसे में टॉस का जब समय हुआ तो मैदान में तेज बारिश हो रही थी. जिसके चलते टॉस नहीं हो सका और अगर आठ बजकर 45 मिनट तक टॉस नहीं होता है तो उसके बाद इस मुकाबले के ओवर्स घटना शुरू हो जाएंगे. इसके बाद मैच शुरू होगा तो फिर वह पूरे 20-20 ओवर नहीं हो सकेगा. 

5-5 ओवर के मैच के लिए क्या है कट ऑफ टाइम? 


वहीं शाम को साढ़े सात बजे तक शुरू होने वाले मैच का दस बजकर पचास मिनट तक समाप्त होने का समय होता है. इसके बाद एक घंटे का समय सुपर ओवर का रखा जाता है. यानि रात के 11 बजकर 50 मिनट तक अगर बारिश जाने के बाद मैदान की कंडीशन सही नहीं होती है तो फिर इसे रद्द किया जा सकता है. वहीं दस बजकर 56 मिनट तक अगर ग्राउंड तैयार हो जाता है इस सूरत में 5-5 ओवर का मुकाबला भी खेला जा सकता है. 


प्लेऑफ के करीब आरसीबी 


आरसीबी की बात करें तो उनकी टीम 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर प्लेऑफ के काफी करीब आ चुकी है. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत और चाहिए. जिससे उनकी टीम 18 अंकों के साथ अपना स्थान पक्का कर सकती है. वहीं केकेआर की टीम 12 मैचों में पांच जीत से सिर्फ 11 अंक ही हासिल कर चुकी है और उनकी टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share